सार
राखी सावंत, रितेश, राजीव और रश्मि देसाई अपने परफॉरमेंस से जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस में टॉप 6 में जगह बनाने के बाद बेघर हुई रश्मि देसाई बॉलीवुड के पॉपुलर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर सिजलिंग डांस करती दिखाई देंगी।
बिग बॉस 15 के फिनाले में कुछ ही समय बाकी रह गया है। फैंस को बेसब्री से विनर जानने का इंतजार है। पांच फाइनलिस्ट में से किसी एक को विनर चुना जाएगा, जिसकी घोषणा शो के होस्ट सलमान खान करेंगे,लेकिन उससे पहले स्टार्स फिनाले में जमकर धमाल मचाते नजर आएंगे। बिग बॉस 15 के फिनाले में एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के मिलने वाली हैं। जिसकी झलक सामने आ चुकी है। कलर्स टीवी की तरफ से फिनाले का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें राखी सावंत, रितेश, राजीव और रश्मि देसाई अपने परफॉरमेंस से जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस में टॉप 6 में जगह बनाने के बाद बेघर हुई रश्मि देसाई बॉलीवुड के पॉपुलर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर सिजलिंग डांस करती दिखाई देंगी।
दिलकश अदाओं ने उड़ाए होश-
जहां वीडियो में सबसे पहले राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ ‘मचा है हंगामा गाने पर’ डांस करती दिखाई दे रही हैं तो वहीं उसके बाद रश्मि देसाई का डांस और दिलकश अदाएं फैंस के होश उड़ाने के लिए काफी हैं। प्रोमो में रश्मि देसाई ग्रे और ब्लैक कलर की साड़ी में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
जलवे बिखेरते नजर आएंगे सभी कंटेस्टेंट-
शो के फिनाले में सभी कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरते नजर आएंगे। जहां रश्मि ने टिप टिप बरसा पानी पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी तो वहीं शमिता शेट्टी भी पुष्पा फिल्म के सामी सामी सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉरमेंस देती नजर आ रही हैं। तो वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी फिल्म शेरशाह के गाने पर रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
एक्स विनर्स लेकर आए दस लाख प्राइज मनी-
बिग बॉस शो के फिनाले में पिछले बिग बॉस सीजन के विनर्स को भी बुलाया गया है। फिनाले में एक्स विनर्स एक दस लाख प्राइज मनी लेकर आए हैं। जो फाइनलिस्ट ये प्राइज मनी लेता है, वह पहले ही बिग बॉस विनर की ट्रॉफी से अपनी दावेदारी खत्म कर देगा।
विस्तार
बिग बॉस 15 के फिनाले में कुछ ही समय बाकी रह गया है। फैंस को बेसब्री से विनर जानने का इंतजार है। पांच फाइनलिस्ट में से किसी एक को विनर चुना जाएगा, जिसकी घोषणा शो के होस्ट सलमान खान करेंगे,लेकिन उससे पहले स्टार्स फिनाले में जमकर धमाल मचाते नजर आएंगे। बिग बॉस 15 के फिनाले में एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के मिलने वाली हैं। जिसकी झलक सामने आ चुकी है। कलर्स टीवी की तरफ से फिनाले का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें राखी सावंत, रितेश, राजीव और रश्मि देसाई अपने परफॉरमेंस से जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस में टॉप 6 में जगह बनाने के बाद बेघर हुई रश्मि देसाई बॉलीवुड के पॉपुलर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर सिजलिंग डांस करती दिखाई देंगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bigg boss 15, bigg boss 15 finale, Entertainment News in Hindi, Karan kundrra, karan tejasswi dance bigg boss 15, rashami desai, rashami desai evict, Salman Khan, shamita raqesh in bigg boss 15, shamita shetty, Television Hindi News, Television News in Hindi