बिग बॉस 15 को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। घर मे रोज ऐसे टास्क दिए जा रहे हैं, जिससे कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, इस हफ्ते बिग बॉस के घर में पुराने कंटेस्टेंट्स देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी और गौतम गुलाटी आए थे, जिन्होंने घर में मौजूद सदस्यों से जमकर शिकायतें कीं। इस दौरान इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने घर में चार लोगों को सुरक्षित भी किया, जिसमें तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन और जय भानुशाली शामिल हैं। हालांकि, ये नॉमिनेशन की प्रक्रिया यही खत्म नहीं हुई।
चारों सुरक्षित कंटेस्टेंट को मिला विशेष अधिकारी
बिग बॉस में अगले दिन भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी रही, जिसमें बिग बॉस की तरफ से इन चारों सुरक्षित कंटेस्टेंट को एक विशेष अधिकारी दिया गया। शो में चारों को एक कंटेस्टेंट को सीधा नॉमिनेट करने के लिए कहा गया। यह प्रक्रिया आपसी सहमति पर हुई। इस दौरान सभी ने मिलकर मायशा का नाम लिया। लेकिन इस प्रक्रिया में जोरदार हंगामा भी देखने को मिला।
Entertainment
Bigg Boss 15: घरवालों के निशाने पर आईं मायशा अय्यर, इन चार कंटेस्टेंट ने मिलकर किया नॉमिनेट
करण कुंद्रा भी ईशान और मायशा का नाम लेते हैं। वह कहते हैं कि, ये दोनों आपस में लगे रहते हैं। मेरे साथ निशांत ने काफी बात की है। हालांकि, दोनों की बात पर जय सहमत नहीं होते हैं। जय पहला नाम अफसाना का लेते हैं और दूसरा नाम सिंबा का नाम लेते हैं। इस दौरान वह दोनों के द्वारा घर के रूल्स ना मानने की बात रखते हैं।