बिग बॉस 15 के फिनाले से दो हफ्ते पहले अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी स्टेट्स से डाउनग्रेड कर दिया था। जिसके विरोध में अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने शमिता पर कई भद्दे कमेंट्स किए। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने बिग बॉस पर भी भेद-भाव का आरोप लगा दिया। उनके इस व्यवहार से नाराज सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ पर तेजस्वी प्रकाश को फटकार लगाई।
इस हफ्ते टेलीकास्ट होने वाले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के प्रोमो में, सलमान ने तेजस्वी से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अभिनेत्री पर शो का अनादर करने का आरोप लगाया। उन्होंने अभिनेत्री से पूछा कि “आपको ऐसा क्यों लगता है कि पूरी दुनिया आपके खिलाफ है? आप जिस चैनल पर हो, उसका ही अनादर करती हो। जिस थाली में खाती हैं, उसी में कोई छेद करता है क्या?”
होस्ट द्वारा लगाए गए आरोप से असहमत तेजस्वी जैसे ही अपना पक्ष समझाने की कोशिश करती है, वैसे ही सलमान उन्हें चुप करा देते हैं। और आगे कहते हैं कि आपको अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा तक की परवाह नहीं है, जो आपके साथ इस घर में हैं।
बता दें कि प्रोमो के मुताबिक इस हफ्ते अभिनेत्री गौहर खान, शो में बतौर गेस्ट एंट्री करेंगी। वह बिग बॉस के सदस्यों के साथ कुछ टास्क खेलती नजर आएंगी।
इस वक्त बिग बॉस के 15वें सीजन में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, राखी सावंत, रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी मौजूद हैं।
