खोई-खोई दिखीं शमिता शेट्टी
एक तरफ जहां घर में सब लोग इन मेहमानों का स्वागत करते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ शमिता शेट्टी घर में खुद को काफी अकेला महसूस कर रही हैं। दरअसल शमिता का सपोर्ट सिस्टम बनकर घर में आए राकेश बापट पहले ही तबीयत खराब होने की वजह से शो से बाहर चले गए तो वहीं इस हफ्ते उनकी सबसे खास दोस्त नेहा भसीन भी घर से बेघर हो गईं। विशाल कोटियन के जाने से उनकी अन्ना और अक्का की जोड़ी भी टूट गई।
शमिता शेट्टी तेजस्वी और निशांत से वीआईपी कंटेस्टेंट्स को लेकर बातचीत करती हुई नजर आईं। शमिता ने कहा, ‘मैंने इससे पहले उनको देखा नहीं है कि वो स्वभाव के झगड़ालू हैं या क्या हैं। जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने शमिता को समझाया कि वो दोनों ही स्वभाव के काफी अच्छे हैं। शमिता ने कहा कि अगर मुझे उन्होंने कुछ कहा तो मैं सुना दूंगी।
तेजस्वी और राजीव से किचन में बातचीत करते हुए शमिता ने कहा, ‘ये क्या है, मुझे नहीं पता मुझे कैसा महसूस हो रहा है। जिसके बाद तेजस्वी ने शमिता को समझाते हुए कहा कि अगर आपको कुछ अच्छा नहीं लग रहा तो मैं हूं आपके पास। जिसके बाद राजीव ने भी शमिता का हौसला बढ़ाया और कहा कि आप मेरी बहन हो और मैं हमेशा आपके साथ हूं।
शमिता शेट्टी ने निशांत भट्ट से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है मैं फंस गईं हूं। उन्होंने कहा मैं लड़-लड़कर अब थक गई हूं। लगातार मुझे जज किया जा रहा है ये कहा जा रहा है कि मैं कंट्रोल करती हूं। शमिता ने कहा नेगेटिव के साथ मेरे अंदर कुछ पॉजिटिव भी है। लेकिन मैं थक गई हूं। जिसके बाद निशांत ने शमिता को समझाया और कहा कि भले ही दो लोग चले गए हैं पर हम दो अब भी आपके साथ हैं।
राखी सावंत और उनके पति रितेश शमिता शेट्टी के व्यवहार से थोड़ा अचंभित हुए। जिसके बाद रितेश राखी से ये कहते हुए नजर आए कि शमिता काफी शांत हैं। राखी ने कहा कि हां आज वो शांत है, लेकिन कल से वो फिर से अपनी वही इंग्लिश झाड़ती हुई नजर आएंगी।
