वीआईपी नॉन वीआईपी के बीच हुआ झगड़ा
बिग बॉस ने वीआईपी के सभी सदस्यों को खुद कुछ भी काम करने के लिए मना किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वो सभी काम घरवालों के आम लोगों से करवाएंगे। ड्यूटी के दौरान जब रश्मि देसाई ने किचन की ड्यूटी लगाई तो प्रतीक सहजपाल और प्रतीक के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इन दोनों के बीच की बहस इतनी बढ़ गईं कि वो लड़ाई में बदल गई और घरवाले भी उसमें शामिल हो गए। दरअसल प्रतीक का कहना था चॉपिंग, कुकिंग और लिविंग एरिया का काम उनके लिए अधिक है।
प्रतीक द्वारा कही गई ये बात रश्मि को बिलकुल भी पसंद नहीं आई। रश्मि ने प्रतीक को कहा कि लीविंग एरिया में इतनी गंदगी नहीं होती और उसे साफ करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। रश्मि की बातें सुनने के बाद प्रतीक का गुस्सा काफी बढ़ गया और उन्होंने रश्मि को उल्टा जवाब देना शुरू कर दिया। बातों-बातों में प्रतीक ने रश्मि को बैल बुद्धि तक कह दिया।
प्रतीक ने रश्मि देसाई को जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं बैल बुद्धि ही सही हूं, आप सिर्फ बैल हो। प्रतीक की इस बात को सुनकर रश्मि काफी गुस्सा हो गईं। तो वहीं दूसरी तरफ राखी सावंत और राजीव के बीच भी बहुत बड़ा झगड़ा देखने को मिला। उमर रियाज और रितेश का भी आपस में बड़ा झगड़ा देखने को मिला, जहां दोनों का झगड़ा लगभग धक्का-मुक्की तक पहुंच गया था।
एक तरफ जहां वीआईपी मेंबर्स ने घरवालों को परेशान किया, तो वहीं नॉन वीआईपी सदस्यों ने भी वाइल्ड कार्ड एंट्री को घर में परेशान करने का निर्णय ले लिया है। करण कुंद्रा राजीव को ये कहते हुए नजर आए कि वीआईपी के पास खोने को बहुत कुछ है, हमारे पास कुछ नहीं है। इसलिए इन्हें ये एहसास करवाना जरूरी है कि इन्हें हमारी जरूरत है हमें इनकी नहीं।
राखी से लड़ाई-लड़ाई में राजीव ने ये कह दिया कि हम लोगों पर तुम्हारी वीआईपी सदस्यता निर्भर करती है, अगर हम काम नहीं करेंगे तो ये सदस्यता जाएगी। जिसके बाद राजीव पर राखी काफी भड़क गई और उन्होंने ये सब बातें रश्मि को बताई, जिसके बाद रश्मि ने राखी को कहा तुम अपनी बातों पर अड़ी रहना। देखते हैं ये आम घरवाले क्या कर सकते हैं।
