राजीव अदातिया पर भड़के निशांत
हाल ही में राजीव घर में मस्ती करते हुए नजर आए। वो सभी घरवालों से मजाक कर रहे थे, लेकिन उनके एक मजाक से निशांत इतना गुस्सा हुए कि वो उन पर बुरी तरह से भड़क गए। दरअसल निशांत अपने बेड पर सो रहे थे, उसी दौरान राजीव और उमर ने उनके पास जाकर उन्हें डरा दिया। जिसके बाद निशांत घबरा का उठ गए। निशांत को राजीव का ये बर्ताव बिलकुल भी पसंद नहीं आया और वो राजीव पर भड़क गए।
राजीव की बहन शमिता शेट्टी को भी अपने भाई की ये हरकत बिलकुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने राजीव पर गुस्सा करते हुए कहा कि इस तरह की हरकत ना करें जब कोई सो रहा है तो। तुम हमेशा जब भी कोई सोता है तो ऐसी ही हरकत करते हो कान के पास आकर चिल्ला रहे हो। ये चीज बिलकुल भी सही नहीं है।
निशांत को राजीव की इस हरकत पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने राजीव को कहा कि आगे से ऐसा मेरे साथ मत करना वरना मैं मुंह तोड़ दूंगा। जिसके बाद उनमें बहस हो गई। निशांत ने कहा मैं सो रहा था और जिस तरह की तुमने हरकत की उससे मेरी हार्टबीट बढ़ गई। ऐसा मजाक अगर मैं तुम्हारे साथ करूंगा तो फिर वो बुली और पता नहीं किस स्तर पर जाएगी।
राजीव के ऐसा करने के बाद जहां उमर ने राजीव का साथ दिया तो वहीं अन्य घरवाले राजीव की इस हरकत से काफी नाराज हुए और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। शमिता ने जहां अपने ही भाई की क्लास लगा दी। तो वही तेजस्वी भी निशांत के समर्थन में खड़ी हो गईं। करण कुंद्रा ने भी राजीव को कहा कि अगर उसे तेरा मजाक पसंद नहीं है तो तू मत कर।
राजीव पर जिस तरह से सभी घरवाले भड़के उसे लेकर उमर रियाज थोड़ा गुस्सा हो गए। उमर ने कहा मजाक किया तो किया अब सभी घरवाले उस पर चढ़ रहे हैं। जिसके बाद शमिता ने उमर पर गुस्सा करते हुए कहा कि वो मेरा भाई है अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं उसे बोलूंगी, क्योंकि मैं उसकी बहन हूं और उसे सही करना मेरा हक है। जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)