बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आने के बाद जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स घर में वीआईपी जोन के सदस्य बनकर आए हैं, जो आते ही सभी नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स को टारगेट कर रहे हैं, जिस वजह से घर में काफी बवाल देखने को मिल रहा है। इस बवाल के बीच बिग बॉस ने घरवालों को प्राइज मनी को दोबारा पाने का एक टास्क दिया है, जिसमें सभी मिट्टी से तलवार बनाते नजर आ रहे हैं। इस टास्क के हर राउंड में जीतने वाले कंटेस्टेंट को बिग बॉस के लिए एक कुर्बानी देनी पड़ रही है। इस टास्क के दौरान एक राउंड में राजीव अदातिया जीतते हैं, जिसके बाद बिग बॉस राजीव से उनकी मां की तस्वीर मांग लेते हैं।
दरअसल, इस टास्क में राजीव बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले काफी स्मार्ट तरीके से अपनी तलवार बनाते हैं और साथ ही वह कई कंटेस्टेंट की तलवार को खराब भी करते हैं। उनके इसी तरीके को संचालक पसंद करते हैं।
संचालक वीआईपी के सदस्य होते हैं और वह सभी राजीव के खेल की तारीफ करते हैं। इस दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी अपना फैसला सुनाते हुए राजीव के खेल और तरीके की तारीफ करती हैं, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस द्वारा आदेश दिया जाता है कि उन्हें तब ही प्राइज मनी का एक हिस्सा बचाने का मौका मिलेगा, जब वह अपनी मां की तस्वीर को कलर के पानी में डाल देते हैं।
बिग बॉस के इस आदेश को राजीव भी पूरी तरह मान लेते हैं और वह अपनी टीम और प्राइज मनी के लिए अपनी मां की तस्वीर को कलर के पानी में डाल देते हैं। इस दौरान राजीव अपनी मां के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं और कहते हैं कि मेरी मां की तस्वीर और भी है लेकिन इस वक्त टीम को मेरी जरूरत है और अगर मैं ये तस्वीर खराब कर देता हूं तब भी मेरी मां के लिए मेरा प्यार कम नहीं होगा। ये कहते हुए राजीव भावुक हो जाते हैं।
राजीव के बाद इस टास्क के अगले राउंड को निशांत भट्ट जीतते हैं और उन्हें तीन लाख की प्राइज मनी को बचाने के लिए बिग बॉस द्वारा कहा जाता है कि वह एक साल तक कैमरे के सामने डांस नही करेंगे? बिग बॉस की ये डिमांड सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। इतना ही नहीं, सभी कंटेस्टेंट निशांत को सलाह देते हैं कि उन्हें ये डिमांड पूरी नहीं करनी चाहिए।
वहीं, निशांत भट्ट भी बिग बॉस की इस बात को मान नहीं पाते हैं। वह कहते हैं कि मैं इस बात को नहीं मान सकता हूं क्योंकि मैं पैसों के लिए अपनी कला को नहीं छोड़ सकता हूं।
