मायशा ने किया सवाल
दरअसल, घर में कैप्टेंसी टास्क के बाद देर रात मायशा अय्यर और तेजस्वी प्रकाश गार्डन एरिया में बात करती नजर आईं। इस दौरान मायशा तेजस्वी को कहती हैं कि, तू अपना प्वाइंट बता, क्योंकि मैं काफी सारी कहानी सुन चुकी हूं। इसके आगे मायशा पूछती हैं कि, क्या तुझे लगता है कि, मेरा गेम सबसे वीक है?
तेजस्वी ने सिंबा को बताया वीक
तेजस्वी कहती हैं, ‘नहीं। मेरा पहला नाम अलग रिजन की वजह से था। लेकिन तेरा नाम मैंने इसलिए लिया। क्योंकि मैंने सबकी तुलना की थी। मेरे हिसाब से गेम में सिंबा का वीक है।’ ये बात तेजस्वी बहुत धीरे कहती हैं। इसके आगे वह कहती हैं कि, उसकी फैन फॉलोइंग है। हमें सबसे वीक वाले का नाम नहीं लेना था। हमारा ये था कि हम किसी मजबूत इंसान का नाम लेते हैं। लेकिन इसमें शमिता का नाम भी नहीं लेना था क्योंकि अगर हम सीधा निकाल सकते, तो हम उसका नाम लेते।
इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि, इस टास्क में सिर्फ नॉमिनेट करना था जो हम पहले भी करते आ रहे हैं। मैं तुझे नॉमिनेट करने का गिल्ट ले सकती हूं।’ इसकी वजह भी मायशा पूछती हैं कि, तू और ईशान हमेशा साथ रहते हैं। घर में जो भी आता है, वो यही बोलता है कि, घर में तू और ईशान एक साथ दिखते हैं। तो उनके हिसाब से लगा कि शायद तू कम दिख रही है।
तेजस्वी ये भी कहती हैं कि, मैं उस वक्त तेरे इयररिंग्स पहनकर खड़ी थी, तो तू सोच मुझे कितना गंदा लग रहा होगा कि, मैं जिसके इयररिंग्स पहनकर खड़ी हूं उसे ही नॉमिनेट करूंगी।
फिलहाल, कैप्टेंसी टास्क में घर के सभी लोग बाहर हो गए हैं। अब इस टास्क में सिर्फ उमर और मायशा बचे हैं, जिनके बीच भिड़ंत होती हुई नजर आएंगी।
