एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Tue, 12 Oct 2021 12:19 AM IST
टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 के पहले वीकेंड में साहिल श्रॉफ घर से बेघर हो गए थे। जिसके बाद से ही बाकि कंटेस्टेंट्स घर में एक दूसरे से दोस्ती करते नजर आ रहे थे, ताकि नॉमिनेशन से बच सकें। लेकिन बिग बॉस शो ही ऐसा है जहां पल में दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है। कल तक जो लोग साथ थे नॉमीनेशन के बाद उनकी नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है। आज बिग बॉस ने इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टास्क की घोषणा की, जिससे एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा। बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया में घरवालों से कहा गया कि आज नॉमिनेशन में शमिता, प्रतीक और निशांत शामिल नहीं होंगे। और जंगलवासी जिस भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेंगे उसके नाम का कागज उन्हें जलाना होगा। चलिए जानते हैं जंगलवासियों ने किन 6 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया।
