ये सदस्य हुए थे नॉमिनेट
मीडिया द्वारा 5 कंटेस्टेंट्स को चुनने के बाद बचे छह कंटेस्टेंट्स यानी की जय भानुशाली, उमर रियाज, विशाल कोटियन, राजीव अदातिया, सिंबा नागपाल और नेहा भसीन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। जिसके बाद बिग बॉस ने घर के टॉप 5 सदस्यों के हाथ में पावर देते हुए उन्हें किसी एक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने का मौका दिया। लेकिन जहां 5 कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हुए तो वहीं सिंबा नागपाल को घर छोड़कर जाना पड़ा।
बिग बॉस ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को ये आदेश दिया था कि जैसे ही बजर बजेगा उसके बाद कोई भी एक कंटेस्टेंट आगे बढ़कर अपने दोस्त या फिर जिसे वो बचाना चाहता है उसे लाइव जैकेट पहना देगा। नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया में सबसे पहले निशांत भट्ट बजर बजने के बाद आगे गए और उन्होंने जय भानुशाली को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया। निशांत ने जय से पिछले हफ्ते की गलती की माफी मांगते हुए उनकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया।
दरअसल पिछले हफ्ते निशांत भट्ट ने जय को छोड़कर सिंबा को वीआईपी सदस्य का मेम्बर बनाया था, जिसकी वजह से जय और निशांत के रिश्ते में थोड़ी खटास जरूर आई थी, लेकिन जिस तरह से निशांत ने सबसे पहले भागकर जय को सुरक्षित किया वो जय को काफी पसंद आया और उन्होंने भी निशांत भट्ट को गले लगाते हुए उन्हें माफ कर दिया और उनकी दोस्ती स्वीकार की।
जय और निशांत के बाद शमिता शेट्टी ने अपने भाई राजीव अदातिया को बचाया तो वही तेजस्वी प्रकाश ने विशाल कोटियन को बचाया और उन्हें अपनी आदतें सुधारने के लिए कहा। इसके बाद करण ने उमर रियाज को बचाया और पास में जाकर कहा कि उमर जब भी झूठ बोलता है तो वो मुझसे आंखें नहीं मिलाता और वो झूठ बोल रहा था कि वो मेरा कभी साथ नहीं देगा। डॉक्टर साहब की वजह से मेरी और उनका सफर बिग बॉस में आसान हुआ है। इसी के साथ करण ने माफी भी मांगी।
एक तरफ जहां सभी घरवालों ने चार कंटेस्टेंट्स को सुरक्षित कर लिया तो वहीं प्रतीक सहजपाल एक बड़ी दुविधा में फंस गए, क्योंकि एक तरफ नेहा भसीन थीं जो ओटीटी के समय से ही प्रतीक की काफी अच्छी दोस्त थीं तो एक तरफ सिंबा जिन्होंने घर में प्रतीक का काफी साथ दिया। हालांकि अंत में प्रतीक ने नेहा भसीन को सुरक्षित किया। जिसके बाद घरवालों के फैसले के आधार पर सिंबा नागपाल को किसी ने सुरक्षित नहीं किया और वो घर से बेघर हो गए।
