बिग बॉस 15 की शुरुआत से ही घर दो गुटो में बंटा हुआ है। एक तरफ जहां करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और उमर रियाज एक टीम में खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रतीक सहजपाल लगातार इनके खिलाफ नजर आ रहे हैं। हालांकि शुरुआत में जहां प्रतीक को घर में सदस्यों से रिश्ते बनाने में काफी मुश्किल आ रही थी, तो वहीं उनका गेम अब सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, बल्कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स को भी काफी पसंद आ रहा है। प्रतीक में घर में सबसे झगड़ने का आरोप लगा तो वहीं उनसे लड़कियों के साथ गलत व्यवहार का भी आरोप लग चुका है।
तेजस्वी प्रकाश बीच में लाईं पुराना मुद्दा
घर में प्राइज मनी टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच एक बार फिर से झगड़ा देखने को मिला। जहां प्रतीक ने कहा कि करण ने उन्हें टास्क के दौरान लात मारी तो वहीं करण अपनी बात पर अड़े रहे कि वो गलती से लगी। लेकिन प्रतीक करण की एक बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने जमकर करण की क्लास लगाई। इसी दौरान करण के बचाव में आकर तेजस्वी ने ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए।
तेजस्वी ने लगाए गंभीर आरोप
तेजस्वी ने करण और प्रतीक की लड़ाई के बीच में कूदते हुए कहा कि तुझे बताऊं कि टास्क के दौरान तू क्या-क्या करता है। जिस पर प्रतीक ने कहा आप बोलो। जिसके बाद तेजस्वी ने प्रतीक को कहा कि तू टास्क के दौरान लड़कियों को गलत जगह पर गलत तरीके से हाथ लगता है और ये सब कैमरे पर है। हालांकि इन सबके बीच रश्मि ने तेजस्वी को शांत करवाया।
तेजस्वी की इस बात से भड़के घरवाले
तेजस्वी ने जैसे ही प्रतीक पर इस तरह का आरोप लगाया सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए। उनके दोस्त उमर रियाज जिनका प्रतीक से झगड़ा चल रहा है, उन्होंने भी इस मामले में प्रतीक का साथ देते हुए कहा कि इस तरह से पुरानी बातों को बीच में लाना बिलकुल भी सही नहीं है। वहीं निशांत भी तेजस्वी पर इस बात को लेकर काफी गुस्सा हुए।
तेजस्वी-निशांत का हुआ झगड़ा
बिग बॉस के घर में कम ही ऐसा देखने को मिलता है जब तेजस्वी और निशांत एक-दूसरे से झगड़े। लेकिन जैसे ही तेजस्वी ने प्रतीक पर लड़कियों को लेकर आरोप लगाया, निशांत उन पर काफी गुस्सा हुए। इस दौरान तेजस्वी को निशांत ने कहा कि अगर मैंने सुनाना शुरू किया तो तुम गेट से बाहर चली जाओगी।
मायशा अय्यर की निकाली बात
दरअसल तेजस्वी ने ये उस समय की बात निकाली जब मायशा अय्यर घर में थीं। याद दिला दें कि शुरुआत में मायशा अय्यर ने प्रतीक पर ये इल्जाम लगाया था कि जब वो कपड़े बदल रही थीं तो प्रतीक उस एरिया में आ गए। जिसकी सफाई देते हुए प्रतीक ने कहा था कि वो लड़ाई करते हुए आए उन्होंने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया। इसी बात को जब तेजस्वी ने दोबारा निकाला तो ये घरवालों को बिलकुल पसंद नहीं आया।