तेजस्वी और सलमान (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
रविवार को टेलीकास्ट होने वाला बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें राखी सावंत और सलमान खान, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी के बीच रोमांस के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश इन सब बातों से परेशान होते हुए दिख रहीं हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
राखी ने कहा, “करण और शमिता एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं, ये बीच में क्या कर रही है, मुझे नहीं मालुम।”
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
सलमान ने उन्हें सेट करने का प्रस्ताव दिया और मजाक में कहा, “करण को शमिता के साथ सेट कर देता हूं, फिर दोनों बहनों का उपनाम एक ही हो जाएगा – कुंद्रा।” बता दें कि शमिता की बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी राज कुंद्रा से हुई है।
बिग बॉस 15
– फोटो : Colors Tv
इसके बाद राखी ने करण और शमिता के एक-दूसरे को देखने के तरीके के बारे में बात की। इस पर सलमान ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा देखा है। वहीं गुस्से में तेजस्वी ने कहा, “क्या कोई करण से पूछ सकता है कि उसे क्या चाहिए?” यहां तक कि जब सलमान ने उसे बताया कि यह एक ‘तथ्य’ है, तो तेजस्वी ने जवाब दिया, “मेरे लिए मजेदार नहीं है, मैं इस बकवास का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं।”
बिग बॉस 15
– फोटो : Colors Tv
प्रोमो में एक ज्योतिषी को तेजस्वी और करण के रिश्ते की भविष्यवाणी करते हुए भी दिखाया गया है। उन्होंने कहा, “विवाह होना संभव है, कन्या की तरफ से गद्दारी होगी।”