दरअसल, बिग बॉस ने इस बार कंटेस्टेंट्स द्वारा अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से सख्त कदम उठाया है। उन्होंने घर की कैप्टन शमिता शेट्टी के साथ एक छोटी प्रक्रिया की और फिर देवोलीना को सजा सुनाई।
हुआ ये कि बिग बॉस ने पहले शमिता शेट्टी को कंफेशन रूम में बुलाया। इस दौरान शमिता शेट्टी से एक सवाल किया गया। बिग बॉस ने उनसे पूछा कि घर में चार कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो सबसे ज्यादा अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इसमें आप, तेजस्वी प्रकाश, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई का नाम है। आप बताएं कि इनमें से कौन सबसे ज्यादा अंग्रेजी में बात करता है?
इस पर शमिता शेट्टी देवोलीना का नाम लेती हैं। हालांकि, शमिता तेजस्वी का नाम लेना चाहती हैं लेकिन उनकी और तेजस्वी की बिल्कुल भी नहीं बनती और इसी वजह से वह आगे लड़ाई ना होने की वजह से देवोलीना का नाम लेती हैं और ये बात शमिता कहती भी हैं कि वह तेजस्वी प्रकाश का नाम नहीं लेना चाहतीं।
इस प्रक्रिया के बाद बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि शमिता के फैसले के अनुसार घर में देवोलीना भट्टाचार्जी सबसे ज्यादा अंग्रेजी में बात करती हैं और इसी वजह से उन्हें सजा दी जाती है। इस दौरान बिग बॉस देवोलीना को अगले आदेश तक बोलने के लिए साफ मना कर देते हैं। देवोलीना को एक सफेद बोर्ड दिया जाता है, जिस पर लिखकर ही वह सबसे अपनी बात कह सकती हैं।
बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी सबसे ज्यादा अंग्रेजी में बात करती हैं। वह बिग बॉस और सलमान खान दोनों से हांट खा चुकी हैं। लेकिन इस हफ्ते शमिता बिग बॉस की कैप्टन हैं और इसी वजह से उन्हें सजा नहीं मिल सकतीं। ऐसे में शमिता इस सजा से बच जाती हैं।
