एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sun, 17 Oct 2021 12:44 AM IST
टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 में आए दिन कोई न कोई विवाद हो रहा है। रोजाना किसी में दोस्ती तो किसी का दिल टूट रहा है। यह शो शुरू से ही काफी दिलचस्प रहा है। इस घर में दोस्ती से लेकर दुश्मनी और कई स्ट्रेट्रेजी देखी गई, लेकिन शुरू से ही प्रतीक घर के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं। हालांकि, अब गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे -वैसे इस शो में अन्य कंटेस्टेंट्स भी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
शो में शुरुआत से ही दर्शकों को प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। पहली बार दोनों की लड़ाई के बाद जय द्वारा प्रतीक को गाली देने पर सभी ने उनके इस व्यवहार की निंदा की थी। हालांकि बीते दिनों प्रतीक के साथ एक बार फिर लड़ाई होने पर जय उन्हें गाली देते नजर आए। शनिवार को प्रसारित हुए बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान एक बार फिर शो के होस्ट सलमान खान ने जय भानूशाली को उनकी इस हरकत के चलते फटकार लगाई। आज के एपिसोड में घर वालों से बात करते हुए सलमान ने जय से प्रतीक सहजपाल के प्रति उनके रवैए पर सवाल किया।