बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ा आम बात है। अब तक शो के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से लड़ते नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं, कई लोगों ने एक-दूसरे को घर से बाहर देख लेने तक की धमकी दे दी। इस दौरान हर किसी ने अपनी सीमा में रहने की कोशिश की है और नहीं रहने वाले को सजा भी मिली है। लेकिन बिग बॉस के सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स ने शो में लड़ाई-झगड़े के लेवल को काफी ऊपर कर दिया है। अब तक घर में कई बार लड़ाई तोड़फोड़ तक पहुंच चुकी है और प्राइज मनी वाले टास्क में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
इस टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला। इसी बीच उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच भी काफी लड़ाई-झगड़ा हुआ। इतना ही नहीं, इस दौरान उमर ने प्रतीक की टी-शर्ट तक फाड़ दी थी, जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिली।
हुआ ये कि प्राइज मनी के एक राउंड में प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट सभी की तलवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने मिलकर तेजस्वी प्रकाश और उमर रियाज को अपना टारगेट बनाया। पहले प्रतीक और निशांत ने पूरी मेहनत से तेजस्वी की तलवार को खराब कर दिया और फिर उन्होंने अपने कदम उमर रियाज की तरफ बढ़ाए।
प्रतीक सहजपाल पूरी कोशिश के साथ उमर के काम को खराब करना चाहते थे और इस वजह से वह लगातार उमर की तलवार को तोड़ रहे थे। इस दौरान उमर प्रतीक को हटाने की कोशिश भी कर रहे थे, जिस वजह से दोनों के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हो गई। लेकिन जब प्रतीक नहीं मानें, तो उमर ने प्रतीक को जोर से खींचा। इस दौरान प्रतीक ने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी, वो पूरी तरह फट गई। इतना ही नही, उमर के एक झटके से प्रतीक काफी दूर भी चले जाते हैं, जिस वजह से दोनों के बीच बहस होने लगती है।
हालांकि, प्रतीक उमर की गेम अब भी खराब करने की पूरी कोशिश करते हैं। वह इतने बवाल के बाद भी आगे आते हैं, जिस वजह से उमर को उन्हें पकड़ना पड़ता है। इसके बाद बिग बॉस की तरफ से सभी को होश में रहकर खेलने की सलाह दी जाती है, जिसके बाद सब चंद सेकेंड के लिए रुक जाते हैं।
इस पूरी घटना के बाद घर में प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्र के बीच भी लड़ाई होती है। इस दौरान करण प्रतीक को धक्का दे देते हैं, जिस वजह से प्रतीक करण को सर फाड़ देने तक की धमकी देते हैं। दोनों के बीच काफी धक्का मुक्की भी होती है, जिसे सब रुकवाते हैं।
