एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Fri, 05 Nov 2021 12:04 AM IST
सार
शो अब अपने पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में यह शो दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है।
उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में रोजाना नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। शो अब अपने पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में यह शो दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। शो में आए दिन बिग बॉस द्वारा घर वालों को नए-नए चैलेंज और टास्क दिए जाते हैं, जिसे करने की कोशिश में कई बार घरवाले कामयाब होते हैं तो कई बार नाकामी उनके हाथ लगती हैं।
इसी क्रम में शो में इन दिनों घर के नए कैप्टन के चुनाव के लिए कैप्टेंसी टास्क जारी है टास्क के तहत सभी घरवालों को एक परिवार का किरदार इन निभाने को कहा गया है। इतना ही नहीं कैप्टन की रेस से घर वालों को बाहर करने के लिए बिग बॉस में सभी को एक- दूसरे के कुछ राज बताए हैं, जो सदस्य जिन कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी टास्क से बाहर करना चाहता है। वह रिकॉर्डिंग रूम में जाकर उसका राज बता देगा, जिसके बाद हॉल में लगे उसके नाम के साथ आउट का टैग लगा दिया जाएगा।