बिग बॉस 15 में पहले ही हफ्तों से रिश्तों में खूब उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। घर में जहां शुरुआत में विशाल कोटियन, जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश जहां बहुत अच्छे दोस्त थे, तो अब वहीं दूसरी तरफ विशाल और जय के बीच गहरी दुश्मनी हो चुकी है और तेजस्वी और जय भानुशाली की दोस्ती में भी दरार आ चुकी है। इसके अलावा करण और उमर रियाज के बीच भी थोड़ी खटपट देखने को मिली थी, लेकिन करण ने उमर से अपनी गलती की माफी मांग ली। लेकिन अब प्रतीक और उमर के बीच घर में बड़ा झगड़ा देखने को मिला।
राजीव को लेकर हुई बहस
दरअसल उमर रियाज और प्रतीक भले ही एक टीम में न खेलते हों, लेकिन दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आए। लेकिन अब पिछले कुछ हफ्ते में राजीव के साथ उमर की दोस्ती गहरी हो रही है और प्रतीक जिस तरह से राजीव को बिग बॉस के घर में छेड़ते हैं वो उमर को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। जिसे लेकर उमर नेहा से चर्चा कर रहे थे, लेकिन इसी बीच लड़ाई में प्रतीक कूद पड़े।
प्रतीक-उमर के बीच हुआ झगड़ा
उमर नेहा को ये कहते हुए नजर आए कि तुम लोग ही बार-बार राजीव का मजाक उड़ाते हो, जिसमें उमर ने प्रतीक का भी नाम लिया। प्रतीक ने जैसे ही अपना नाम सुना उन्होंने उमर को उनका नाम बीच में लेने से मना किया। उमर ने जब प्रतीक से बात करनी शुरू की तो दोनों के बीच में बड़ी बहस हो गई और बातों ही बातों में प्रतीक ने उमर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
उमर रियाज ने दिया प्रतीक को धक्का
प्रतीक के मुंह से अभद्र शब्द सुनने के बाद उमर रियाज अपने गुस्से को काबू नहीं कर सकें और उन्होंने प्रतीक के पास आकर उन्हें जोर से धक्का दिया। हालांकि प्रतीक ने उन्हें कहा कि उन्होंने गाली उन्हें नहीं बल्कि जनरल यूज की थी, लेकिन इसके बावजूद उमर रियाज का गुस्सा उनपर शांत नहीं हुआ और वो भी प्रतीक के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
प्रतीक का टूटा सब्र का बांध
हालांकि जब लगातार उमर प्रतीक को धक्का दे रहे थे, तो उस दौरान प्रतीक ने खुद को काफी रोका। लेकिन साथ ही उन्होंने उमर को ये चेतावनी दी कि वो उनके साथ धक्का-मुक्की न करें। जिसके बाद उमर रियाज ने उन्हें वापस धक्का दिया। उमर रियाज के ऐसा करने के बाद प्रतीक ने भी उन्हें धक्का दिया जिससे उनकी लड़ाई बढ़ गई और घरवालों ने किसी तरह उनकी लड़ाई शांत करवाई।
शमिता शेट्टी ने दिया उमर रियाज का साथ
उमर रियाज और शमिता शेट्टी की भले ही आपस में न बनती हो, लेकिन इसके बावजूद शमिता ने प्रतीक की क्लास लगाते हुए उन्हें कहा कि जब जय ने इस भाषा का उपयोग किया था तो तुझे बुरा लगा था। आज तू भी वही कर रहा है। प्रतीक ने कहा उन्होंने मुझे कहा था। शमिता ने कहा जय ने जनरल कहा था। जिसके बाद प्रतीक ने उमर से माफी मांगी।