सलमान खान के सामने शमिता शेट्टी ने कहा कि अभिजीत ने उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है। हालांकि, सलमान ने शमिता की हर बात को नकारते हुए अभिजीत बिचुलके का सपोर्ट किया। सलमान खान ने कहा कि उन्हें पहले पोक किया गया है।
सलमान खान ने कहा कि, उसने आपके लिए कोई अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। आपको ऐसा लगा है कि उसने आपको गाली दी है। उसने आपके लिए कुछ नहीं कहा है। आपने पहले उसे प्रोवोक किया है। इस पर शमिता कहती हैं कि वो पहले दिन से सबको प्रोवोक कर रहा है। वह सबके सामने बकवास करता है। कोई कुछ नहीं कह रहा है सिर्फ रश्मि ही बोलती हैं।
इसके आगे सलमान खान घरवालों से एक सवाल करते हैं। वह पूछते हैं, ‘कितने लोगों को लगता है कि अभिजीत प्रोवोक कर रहा है? इस पर सभी घरवालों नहीं में जवाब देते हैं। इसके बाद देवोलीना आगे आकर बोलती हैं कि अभिजीत वही इंसान है जिसने शमिता को घर में आकर रिस्पेक्ट दी थी। उन्होंने खुद बोला है कि मैं यहां शमिता के लिए आया हूं। वो सिर्फ शमिता की तारीफ करते थे। लेकिन जब शमिता ने उन्हें गाली दी तब उन्होंने ये सब बोला है।
इसके आगे सलमान खान शमिता से कहते हैं कि हम पूरी फुटेज देख चुके हैं। उसने आपको गाली नहीं दी। ये आपके दिमाग में है लेकिन ये सच है कि उसने कुछ नहीं कहा। ये बात भी सच है कि उसने बहुत आपकी तारीफ की है। आपने गाली दी तब वो अपसेट हो गया, जिसके बाद उसके मुंह से ये सब निकला है।
बता दें कि शमिता शेट्टी ने अभिजीत बिचुलके के नाम को बिगाड़कर बोला था, जिसके बाद ही ये सारा बवाल शुरू हुआ था। इस पर सलमान खान ने कहा कि अभिजीत का बिचूलके उसके गांव का नाम है उसका सरनेम कुछ और है और ये बात उसने मेरे सामने एंट्री के समय भी कही थी।
