एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Mon, 22 Nov 2021 12:35 AM IST
सार
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहीं रिंकू घोष पिछले छह सालों से बड़े पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब छह साल बाद वो एक बार फिर से अपनी वापसी की तैयारी कर रहीं हैं। दरअसल जल्द ही रिंकू जी गंगा के रिएलिटी शो में नजर आएंगी।
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहीं रिंकू घोष पिछले छह सालों से बड़े पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब छह साल बाद वो एक बार फिर से अपनी वापसी की तैयारी कर रहीं हैं। दरअसल जल्द ही रिंकू जी गंगा के रिएलिटी शो में नजर आएंगी। रिंकू घोष ने भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन के साथ-साथ मनोज तिवारी जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। रिंकू घोष का करियर भोजपुरी सिनेमा में काफी अच्छा रहा है, लेकिन अचानक ही वो भोजपुरी सिनेमा से गायब हो गईं।
फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने की बताई वजह
एक मीडिया से खास बातचीत के दौरान रिंकू घोष ने बताया कि वो आखिर इतने सालों से कहा गायब थीं। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई ये है कि शादी के बाद मैं अपने पति के साथ मस्कट शिफ्ट हो गई थी। शादी के बाद मैं भारत से बाहर चली गई थी। 6 साल तक मैंने अपनी शादी को पूरा समय दिया और जब मुझे लगा तो मैं वापस से एक बार फिल्म जगत में वापसी के लिए तैयार हूं।
अपने परिवार को देना चाहती थीं समय
रिंकू घोष ने बातचीत में कहा कि वो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती थी। उन्होंने ये पहले ही निर्णय कर लिया था कि शादी के बाद वो कुछ समय तक अपना पारिवारिक जीवन बिताएंगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने अरेंज मैरिज कि थी। उस वक्त मेरा पूरा ध्यान मेरी पारिवारिक जिंदगी पर था। मेरे फैंस से तो प्यार मुझे हमेशा मिला ही, लेकिन शादी के बाद मेरे पति से भी मुझे इतना प्यार मिला कि मैंने इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा मिस नहीं किया।
जल्द ही करेंगी वापसी
रिंकू घोष ने मीडिया से खास बातचीत में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। रिंकू घोष ने कहा, ‘आप लोग मुझे बहुत ही जल्द एक बार फिर से सेट पर देखेंगे। मैंने एक जी गंगा के लिए शो किया है। इसके अलावा मैं रिएलिटी शो कर रही हूं जो है प्रदीप पांडे चिंटू के साथ। मेरे ये दोनों ही शूट बहुत अच्छे हुए हैं।
इन फिल्मों में किया काम
रिंकू घोष ने भोजपुरी सिनेमा के अलावा हिन्दी, तमिल, तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। भारत भाग्य विधाता, तुमसे मिलके रॉंग नंबर, मुंबई गॉडफादर, चालाक उनकी कुछ हिंदी फ़िल्में हैं। रिंकू घोष ने मनोज तिवारी के साथ फिल्म ‘दरोगा बाबु आई लव यू’ की जिसे काफी पसंद किया गया था।
विस्तार
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहीं रिंकू घोष पिछले छह सालों से बड़े पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब छह साल बाद वो एक बार फिर से अपनी वापसी की तैयारी कर रहीं हैं। दरअसल जल्द ही रिंकू जी गंगा के रिएलिटी शो में नजर आएंगी। रिंकू घोष ने भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन के साथ-साथ मनोज तिवारी जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। रिंकू घोष का करियर भोजपुरी सिनेमा में काफी अच्छा रहा है, लेकिन अचानक ही वो भोजपुरी सिनेमा से गायब हो गईं।
फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने की बताई वजह
एक मीडिया से खास बातचीत के दौरान रिंकू घोष ने बताया कि वो आखिर इतने सालों से कहा गायब थीं। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई ये है कि शादी के बाद मैं अपने पति के साथ मस्कट शिफ्ट हो गई थी। शादी के बाद मैं भारत से बाहर चली गई थी। 6 साल तक मैंने अपनी शादी को पूरा समय दिया और जब मुझे लगा तो मैं वापस से एक बार फिल्म जगत में वापसी के लिए तैयार हूं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bhojpuri, Bollywood, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment, Entertainment News in Hindi, national, rinku ghosh, rinku ghosh back after 6 years, rinku ghosh bhojpuri, रिंकू घोष