एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Tue, 12 Oct 2021 12:54 PM IST
‘नाम में क्या रखा है’… यह डायलॉग आपने कई बार सुना होगा। लेकिन ये नाम ही तो है जो किसी के लिए उसकी पहचान होता है। बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया और आज अपने नए नाम के साथ ही पहचाने जाते हैं। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक का नाम शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं भोजपुरी फिल्मों में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो अपने असली नाम से नहीं बल्कि अपने नए नाम से जाने जाते हैं। फिल्मों में आने के बाद इन एक्टर्स ने अपना नाम बदल लिया और आज वह उसी नाम के साथ काम करते हैं। यहां तक की कई एक्टर्स का कहना है कि वह खुद भी अपना असली नाम भूल चुके हैं। चलिए जानते हैं भोजपुरी के उन एक्टर्स के बारे में जिनका असली नाम फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद गुमनाम हो गया।
