एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Wed, 12 Jan 2022 12:29 AM IST
सार
‘भौकाल’ सीजन 2 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। दर्शकों को एक बार फिर से क्राइम और एक्शन का एक अलग लेवल देखने को मिलेगा। भौकाल सीजन 2 में एक बार फिर से मोहित रैना फिर से एसपी सिकेरा के किरदार में वापसी कर रहे हैं।
ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘भौकाल’ के पहले सीजन ने धूम मचा दी थी। अब ‘भौकाल’ सीजन 2 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। दर्शकों को एक बार फिर से क्राइम और एक्शन का एक अलग लेवल देखने को मिलेगा। भौकाल सीजन 2 में एक बार फिर से मोहित रैना फिर से एसपी सिकेरा के किरदार में वापसी कर रहे हैं। सीजन 2 में भी मोहित रैना फिर से क्राइम का सफाया करते हुए नजर आने वाले हैं। भौकाल सीजन 2 का ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि ये सीजन भी जबरदस्त होने वाला है।
20 जनवरी को रिलीज होगा भौकाल सीजन 2-
एक्टर मोहित रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भौकाल सीजन 2 का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एसपी शेखर और डेढा भाइयो की टक्कर से फिर मचेगा भौकाल मुजफ्फरपुर में। इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी है कि भौकाल सीजन 2 को 20 जनवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब जल्दी ही दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।
भौकाल सीजन 2 के ऑफिशियल ट्रेलर को मोहित रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया ही है लेकिन इसे यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया हैै। भौकाल सीजन 2 भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होगी। इसका प्रोडक्शन बावेजा स्टूडियो ने किया है। भौकाल सीजन 2 के ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है। भौकाल सीजन 2 में जहां पुराने किरदार तो नजर आएंगे ही इसके साथ ही नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। दर्शकों को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार का सीजन भी दमदार होने वाला है। भौकाल 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है जबकि इसकी कहानी आकाश मोहिमेने, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने लिखी है।
विस्तार
ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘भौकाल’ के पहले सीजन ने धूम मचा दी थी। अब ‘भौकाल’ सीजन 2 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। दर्शकों को एक बार फिर से क्राइम और एक्शन का एक अलग लेवल देखने को मिलेगा। भौकाल सीजन 2 में एक बार फिर से मोहित रैना फिर से एसपी सिकेरा के किरदार में वापसी कर रहे हैं। सीजन 2 में भी मोहित रैना फिर से क्राइम का सफाया करते हुए नजर आने वाले हैं। भौकाल सीजन 2 का ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि ये सीजन भी जबरदस्त होने वाला है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bhaukaal season 2 trailer, Entertainment News in Hindi, mohit raina, mohit raina bhaukaal season 2, mohit raina bhaukaal season 2 policeman, mohit raina hindi news, mohit raina news, mohit raina policeman, mohit raina singham cop, Web Series Hindi News, Web Series News in Hindi, भौकाल सीजन 2 ट्रेलर, मोहित रैना, मोहित रैना न्यूज, मोहित रैना पुलिसवाला, मोहित रैना भौकाल सीजन 2, मोहित रैना भौकाल सीजन 2 पुलिसवाला, मोहित रैना सिंघम कॉप, मोहित रैना हिंदी न्यूज