स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 21 Dec 2021 02:02 AM IST
सार
जेरेथ साउथगेट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया जिनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड फुटबॉल टीम यूरो चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जो उसके लिए 55 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल था।
एम्मा रादूकानू
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी ओपन चैंपियन एम्मा रादूकानू को बीबीसी ने वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती चुना है। उन्नीस वर्ष की रादूकानू ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वालीं पहली क्वालिफायर बनीं जब सितंबर में उन्होंने न्यूयॉर्क में एक भी सेट गंवाए बिना खिताब जीता।
वह 1977 में वर्जिनिया वेड के बाद ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला भी बन गईं। उन्होंने पुरस्कार की दौड़ में गोताखोर टॉम डाले और तैराक एडम पीटी को हराया। जेरेथ साउथगेट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया जिनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड फुटबॉल टीम यूरो चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जो उसके लिए 55 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल था।
इंग्लैंड की टीम फाइनल में पेनल्टी शूटआउट पर इटली से हार गई लेकिन उसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया। चार बार की ओलंपिक जिम्नास्टिक चैंपियन सिमोन बाइल्स को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।