अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विजयाश्री गौर Updated Sat, 21 Aug 2021 12:54 PM IST
निर्माता वाशू भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के अपने हीरो अक्षय कुमार को लेकर अपनी अगली फिल्म ‘सिंड्रेला’ ब्रिटेन में शुरू कर दी है। वाशू अप्रवासी भारतीय बन चुके हैं और अपना अधिकतर वक्त लंदन में ही बिताते हैं। अपनी पिछली फिल्म ‘बेलबॉटम’ भी उन्होंने पास की ही ग्लासगो फिल्मसिटी में ही शूट की थी। फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सिंड्रेला’ का एलान कर दिया था। फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत और अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह भी काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की फोटो भी सामने आ चुकी है। इस बीच अक्षय कुमार की गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म की कमाई के दूसरे दिन पहले दिन से भी कम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस कलेक्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म शायद पहले सप्ताहांत में 15 करोड़ रुपये का ट्रेड का अपेक्षित आंकड़ा पार न कर सके और अगर ऐसा हुआ तो ये अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों के लिए अच्छा समाचार नहीं होगा। फिल्म ‘बेलबॉटम’ का कारोबार उम्मीद से काफी कम होने के चलते अक्षय कुमार की एक और फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को लेकर इसके निर्माताओं और वितरकों में चल रही बातचीत भी धीमी पड़ गई है।