एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Tue, 12 Apr 2022 12:58 AM IST
सार
रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर द बैटमैन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है। अब इसी बीच बैटमैन के प्रशंसकों के लिए एक और खुशखबरी है। जल्दी ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने वाली है।
रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर द बैटमैन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया है। अब इसी बीच बैटमैन के प्रशंसकों के लिए एक और खुशखबरी है। जल्दी ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है। जिन लोगों ने अभी तक यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर नहीं देखी है, तो वह अब इसे जल्दी अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हो जाएं।
फिल्म को मिल रहा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स
फिल्म बैटमैन को गोथम सिटी के अंडरवर्ल्ड में जाते हुए दिखाती है, जब एक हत्यारा अपने पीछे गुप्त सुराग छोड़ जाता है। 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म लोकप्रिय अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। रॉबर्ट पैटिनसन के डीसी डेब्यू फिल्म को भारत में भी प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बात करें रॉबर्ट पैटिनसन की तो उन्होंने ट्वाइलाइट, हाईलाइफ और गुड टाइम जैसी फिल्मों में काम किया है।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार, द बैटमैन को 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स (HBO Max) पर रिलीज किया जाएगा। तो वहीं 23 अप्रैल 2022 को इसे एचबीओ टीवी चैनल पर भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। भारतीय दर्शकों में भी हॉलीवुड फिल्मों को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है। लोगों को सुपरमैन और बैटमैन जैसी फिल्मों काफी पसंद आती हैं। ऐसे में इसका ओटीटी पर रिलीज होना फैंस के लिए खुशखबरी तो है ही। अगर आप भी बैटमैन सीरीज देखना पसंद करते हैं और अभी तक इसे सिनेमाघर देखने नहीं जा पाए है, तो अब जल्दी ही इसे अपने फोन स्क्रीन पर देखने के साथ ही टीवी चैनल पर (HBO tv channel) भी देख सकते हैं।
विस्तार
रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर द बैटमैन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया है। अब इसी बीच बैटमैन के प्रशंसकों के लिए एक और खुशखबरी है। जल्दी ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है। जिन लोगों ने अभी तक यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर नहीं देखी है, तो वह अब इसे जल्दी अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हो जाएं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
batman, batman and robin, batman on ott, batman series, batman shooting, box-office, Entertainment News in Hindi, Hbo, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, matt reeves, Robert pattinson, robert pattinson batman, robert pattinson movies, the batman, the batman online, watch the batman online, बैटमैन, रॉबर्ट पैटिनसन