Entertainment

Badhai Do: संयुक्त अरब अमीरात के सिनेमाघरों में उतरेगी राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की 'बधाई दो', जल्द रिलीज होगी फिल्म

सार

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में रिलीज होने वाली है।

ख़बर सुनें

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। अपनी रिलीज के साथ ही यह फिल्म इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल फिर मेंमैं लोगों को एक नई कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, दर्शकों पर यह फिल्म कोई असर करती नहीं दिख रही है। इसी बीच अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही हैं। इन दोनों ही कलाकारों के फैंस के लिए यह खुशखबरी साबित हो सकती है।

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में रिलीज होने वाली है। सेंसर सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद अब यह फिल्म यूएई में 21 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए सिर्फ नाइट शो में दिखाई जाएगी।

जंगली पिक्चर्स की फिल्म बधाई दो का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है, जबकि इसे लिखा अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने है। अपनी रिलीज के पहले दिन 1.65 करोड रुपए की कमाई की है। फिल्म की कमाई को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। 

 

दरअसल, फिल्म के जॉनर की बात करें तो यह फिल्म एक सामाजिक विषय समलैंगिकता पर आधारित है। लेकिन दो महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ भी इसी विषय पर आधारित एक फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं दिखा पाई थी। इसलिए यह कहना गलत होगा कि फिल्म के जॉनर की वजह से बधाई दो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं कर पाई।

वहीं, फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो फिल्म में राजकुमार राव ‘महिला पुलिस स्टेशन’ के एक पुलिस वाले शार्दुल ठाकुर की भूमिका में हैं तो वहीं भूमि सुमन एक पीटी शिक्षिका हैं। फिल्म में दोनों ही समलैंगिक है और समझौते की शादी करने के बाद अपना जीवन स्वतंत्रता से जीते हैं।  इस फिल्म में राजकुमार और भूमि के साथ-साथ सीमा पहवा, लवलीना मिश्रा, नितिश पांडे और शशि भूषण भी हैं। 

 

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। अपनी रिलीज के साथ ही यह फिल्म इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल फिर मेंमैं लोगों को एक नई कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, दर्शकों पर यह फिल्म कोई असर करती नहीं दिख रही है। इसी बीच अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही हैं। इन दोनों ही कलाकारों के फैंस के लिए यह खुशखबरी साबित हो सकती है।

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में रिलीज होने वाली है। सेंसर सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद अब यह फिल्म यूएई में 21 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए सिर्फ नाइट शो में दिखाई जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: