Entertainment

Bachchan Paandey: आज रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना ‘मार खाएगा’, सामने आएगा अक्षय कुमार का खतरनाक अंदाज

ख़बर सुनें

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को मिली शानदार प्रतिक्रिया की बाद अब दर्शक इसके लिए काफी बेताब हैं। ऐसे में अब ट्रेलर के बाद इस फिल्म का पहला गाना सामने आने वाला है। दरअसल, गुरुवार यानी 24 फरवरी को फिल्म का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार की फिल्म का यह गाना इंटरनेट पर तूफान मचाने के लिए तैयार है।

अभिनेता ने गाने की रिलीज से पहले फैंस के साथ इसकी एक झलक साझा की है। अभिनेता द्वारा शेयर किए गए गाने के फर्स्ट लुक में अक्षय की डरावनी आंखें खतरनाक अंदाज में घूमती नजर आ रही है, जिसे देख अच्छे- अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म के पहले गाने के बारे में जानकारी साझा करते हुए अभिनेता ने बताया फिल्म का पहला गाना मार खाएगा 24 फरवरी दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में अभिनेता ने गाने की छोटी सी क्लिप साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तैयार हैं देखने बच्चन का टशन? द इविल सॉन्ग ‘मार खाएगा’ कल दोपहर 12:30 बजे रिलीज किया जाएगा।’ इसके साथ ही अभिनेता ने इस पोस्ट में कीर्ति सेनन, साजिद नारियाडवाल, अरशद वारसी, जैकलिन फर्नांडीस, टी सीरीज समेत कई लोगों को टैग भी किया है।

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की एक्शन- कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म तमिल मूवी ‘Jigarthanda’ का हिंदी रीमेक है। इसमें अभिनेता सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और लक्ष्मी मेमन मुख्य किरदार में नजर आए थे। वहीं ‘बच्चन पांडे’ फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडिस स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

इस फिल्म में अक्षय कुमार की गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो अभिनेता बनना चाहता है। जबकि अभिनेत्री कृति सेनन एक पत्रकार के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म में अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

 

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को मिली शानदार प्रतिक्रिया की बाद अब दर्शक इसके लिए काफी बेताब हैं। ऐसे में अब ट्रेलर के बाद इस फिल्म का पहला गाना सामने आने वाला है। दरअसल, गुरुवार यानी 24 फरवरी को फिल्म का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार की फिल्म का यह गाना इंटरनेट पर तूफान मचाने के लिए तैयार है।

अभिनेता ने गाने की रिलीज से पहले फैंस के साथ इसकी एक झलक साझा की है। अभिनेता द्वारा शेयर किए गए गाने के फर्स्ट लुक में अक्षय की डरावनी आंखें खतरनाक अंदाज में घूमती नजर आ रही है, जिसे देख अच्छे- अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म के पहले गाने के बारे में जानकारी साझा करते हुए अभिनेता ने बताया फिल्म का पहला गाना मार खाएगा 24 फरवरी दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: