सार
अनुराधा पौडवाल ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि मैंने मध्य पूर्वी देशों की यात्रा की है, वहां लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध है, फिर भारत में इस तरह के अभ्यास की आवश्यकता क्यों?
दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल ने अजान पर बड़ा बयान दिया है। हजारों लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज देने वाली गायिका ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि भारत में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना अब बंद कर देना चाहिए। अनुराधा आगे कहती हैं कि देश में इस तरह के अभ्यास की जरूरत नहीं।
अनुराधा पौडवाल कहती हैं, “मैंने दुनिया के कई जगहों का दौरा किया है। मैंने भारत के अलावा कहीं भी ऐसा कुछ नहीं देखा। मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यहां इसे जबरन बढ़ावा दिया जा रहा है। वह मस्जिद से लाउडस्पीकर पर अज़ान बजाते हैं। अन्य समुदाय सवाल करते हैं कि अगर वह लाउडस्पीकर का उपयोग कर सकते हैं तो दूसरे ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं।”
ज़ी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में गायिका कहती हैं, “मैंने मध्य पूर्वी देशों की यात्रा की है। वहां लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध है। जब मुस्लिम देश इसे हतोत्साहित कर रहे हैं, तो भारत में इस तरह की प्रथाओं की क्या जरूरत है? अगर यह अभ्यास जारी रहा तो लोग लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे। इसकी वजह से जो माहौल बनेगा, वह अच्छा नहीं होगा है।”
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब ने लाउडस्पीकर पर अजान को बैन करने की बात कही है। 2017 में, लोकप्रिय गायक सोनू निगम, जिन्हें हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार मिला था, ने लाउडस्पीकर पर अज़ान के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब डिलीट किए गए ट्वीट में उन्होंने हर सुबह लाउडस्पीकर पर अजान सुनने पर नाराजगी जताई थी। अपने विवादित ट्वीट के बाद गायक को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
विस्तार
दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल ने अजान पर बड़ा बयान दिया है। हजारों लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज देने वाली गायिका ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि भारत में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना अब बंद कर देना चाहिए। अनुराधा आगे कहती हैं कि देश में इस तरह के अभ्यास की जरूरत नहीं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Anuradha paudwal, anuradha paudwal ke gane, anuradha paudwal ki news, anuradha paudwal news, anuradha paudwal on azaan, azaan news, azaan row, azaan row in karnataka, azaan row karnataka, Azan, azan ki dua, azan vs hanuman chalisa, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, hanuman chalisa, karnataka azaan, karnataka azaan issue, karnataka azaan news, karnataka azaan row, karnataka azan, karnataka azan issue, latest news