एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Thu, 30 Dec 2021 11:19 AM IST
हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर और उनकी वाइफ मारिया श्राइवर का 10 दस साल की लंबी प्रक्रिया चलने के बाद आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। इन दोनों ने साल 1986 में शादी की थी, लेकिन अर्नाल्ड और उनकी वाइफ ने 10 साल पहले अपनी 25 साल लंबी चली शादी को तोड़ने के लिए कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर के समक्ष अपनी याचिका दायर की थी। आखिरकार मंगलवार को लॉस एंजेलिस के एक कोर्ट में दोनों के तलाक पर आधिकारिक मुहर लग गई और 35 साल लंबी शादी 10 साल तक चली प्रक्रिया के बाद टूट गई।
मारिया-अर्नाल्ड ने इस वजह से लिया तलाक-
अर्नाल्ड और मारिया श्राइवर ने 1986 में एक दूसरे से शादी की थी लेकिन जब एक समय पर अर्नाल्ड ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी घरेलू स्टाफ की एक मेड के साथ से एक बच्चे का जन्म हुआ है। इसके बाद मारिया और अर्नाल्ड के बीच रिश्ते बिगड़ गए और उन्होंने साल 2011 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। दोनों ने चुपचाप एक दूसरे पर किसी भी तरह के आरोप लगाए बिना सहमति से अपने तलाक की प्रक्रिया को पूरा किया। हालांकि अलगाव के बाद भी फैमिली गैदरिंग, और बच्चों के लिए दोनों को एक साथ देखा जाता रहा है।
शायद यह अब तक की सबसे लंबी तलाक की प्रक्रिया रही है हालांकि यह बात यह स्पष्ट नहीं हुई है कि तलाक की प्रक्रिया में इतना समय क्यों लगा। 2011 में तलाक की अर्जी दी गई थी, जून में कोर्ट की प्रक्रिया शुरू हो कई थी लेकिन किसी भी तरह की सार्वजनिक कार्रवाई नहीं हुई थी। प्रॉपर्टी सेटरमेंट और लेन-देन संबंधी सभी बातों को गोपनीय रखा गया है। फिलहाल दोनें के बच्चे अब बड़े हो गए हैं, इसलिए कस्टडी केस या फिर आर्थिक रूप से बच्चों की देखभाल संबंधी किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर और उनकी वाइफ मारिया श्राइवर का 10 दस साल की लंबी प्रक्रिया चलने के बाद आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। इन दोनों ने साल 1986 में शादी की थी, लेकिन अर्नाल्ड और उनकी वाइफ ने 10 साल पहले अपनी 25 साल लंबी चली शादी को तोड़ने के लिए कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर के समक्ष अपनी याचिका दायर की थी। आखिरकार मंगलवार को लॉस एंजेलिस के एक कोर्ट में दोनों के तलाक पर आधिकारिक मुहर लग गई और 35 साल लंबी शादी 10 साल तक चली प्रक्रिया के बाद टूट गई।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
arnold schwarzenegger maria shriver children, arnold schwarzenegger maria shriver divorce, arnold schwarzenegger maria shriver marriage, arnold schwarzenegger maria shriver news, arnold schwarzenegger movies, Entertainment News in Hindi, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, maria shriver, maria shriver news, Rce in 2011 after arnold schwarzenegger disclosed