बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 14 Jan 2022 12:35 PM IST
सार
Appropriation Act 2021 Was Approved By President: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शु्क्रवार को विनियोग (संख्या 5) अधिनियम, 2021 को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान अतिरिक्त 3.73 लाख करोड़ रुपये खर्च करने के लिए अधिकृत करता है। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के शीतकालीन सत्र में विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021 पेश किया था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शु्क्रवार को विनियोग (संख्या 5) अधिनियम, 2021 को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान अतिरिक्त 3.73 लाख करोड़ रुपये खर्च करने के लिए अधिकृत करता है। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के शीतकालीन सत्र में विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021 पेश किया था। जिसे लोकसभा में मंजूरी मिल गई थी, अब इस पर राष्ट्रपति ने भी मुहर लगा दी है।