टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 08 Sep 2021 09:44 AM IST
सार
हर साल सितंबर में होने वाले एपल के इवेंट में नए आईफोन लॉन्च होते हैं। इस इवेंट में आईफोन 13 सीरीज लॉन्च होगी। इवेंट का आयोजन 14 सितंबर को रात में 10.30 बजे से होगा।
तमाम लीक्स रिपोर्ट के सामने आने के बाद एपल ने अपने इवेंट को लेकर आधिकारिक एलान कर दिया है। एपल का इवेंट 14 सितंबर को होगा। एपल के इस खास इवेंट को California Streaming नाम दिया गया है। एपल ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं, हालांकि इस इवेंट में कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वैसे आमतौर पर हर साल सितंबर में होने वाले एपल के इवेंट में नए आईफोन लॉन्च होते हैं। इस इवेंट में आईफोन 13 सीरीज लॉन्च होगी। इवेंट का आयोजन 14 सितंबर को रात में 10.30 बजे से होगा। इससे पहले इसी साल अप्रैल में एपल का इवेंट Spring Loaded हुआ था जिसमें नए आईपैड iPad Pro लॉन्च किए थे। आगामी इवेंट में आईफोन 13 सीरीज के अलावा एपल वॉच सीरीज 7 और AirPods 3 के लॉन्चिंग की उम्मीद है।
इसी साल अप्रैल में हुए इवेंट में एपल ने iPad Pro (2021) को इनहाउस M1 चिपसेट के साथ पेश किया है। इससे पहले इस चिपसेट का इस्तेमाल MacBooks और Mac mini में पिछले साल हुआ है। iMac (2021) को भी M1 चिप के साथ ही पेश किया गया है।
iPhone 13 को लेकर भी कई तरह की लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा, हालांकि यह कुछ चुनिंदा बाजार के लिए ही होगा। इस फीचर की मदद से नेटवर्क ना होने की स्थिति में भी बातें की जा सकेंगी।
इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज को आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। नए आईफोन iOS 15 के साथ आएंगे, हालांकि इसका आधिकारिक एलान अभी नहीं हुआ है।
विस्तार
तमाम लीक्स रिपोर्ट के सामने आने के बाद एपल ने अपने इवेंट को लेकर आधिकारिक एलान कर दिया है। एपल का इवेंट 14 सितंबर को होगा। एपल के इस खास इवेंट को California Streaming नाम दिया गया है। एपल ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं, हालांकि इस इवेंट में कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वैसे आमतौर पर हर साल सितंबर में होने वाले एपल के इवेंट में नए आईफोन लॉन्च होते हैं। इस इवेंट में आईफोन 13 सीरीज लॉन्च होगी। इवेंट का आयोजन 14 सितंबर को रात में 10.30 बजे से होगा। इससे पहले इसी साल अप्रैल में एपल का इवेंट Spring Loaded हुआ था जिसमें नए आईपैड iPad Pro लॉन्च किए थे। आगामी इवेंट में आईफोन 13 सीरीज के अलावा एपल वॉच सीरीज 7 और AirPods 3 के लॉन्चिंग की उम्मीद है।
इसी साल अप्रैल में हुए इवेंट में एपल ने iPad Pro (2021) को इनहाउस M1 चिपसेट के साथ पेश किया है। इससे पहले इस चिपसेट का इस्तेमाल MacBooks और Mac mini में पिछले साल हुआ है। iMac (2021) को भी M1 चिप के साथ ही पेश किया गया है।
iPhone 13 को लेकर भी कई तरह की लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा, हालांकि यह कुछ चुनिंदा बाजार के लिए ही होगा। इस फीचर की मदद से नेटवर्क ना होने की स्थिति में भी बातें की जा सकेंगी।
इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज को आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। नए आईफोन iOS 15 के साथ आएंगे, हालांकि इसका आधिकारिक एलान अभी नहीं हुआ है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Apple event, apple event 2021, Apple iphone 13, apple iphone 13 event, apple iphone 13 launch date, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, iphone 13, iphone 13 launch, iphone 13 launch date, Technology News in Hindi