Entertainment

Ankita lokhande Wedding: शादी के बाद विक्की ने अंकिता को गिफ्ट किया मालदीव में लग्जरी विला, कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा

Posted on

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
– फोटो : Ankita Lokhande instagram

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने 14 दिसंबर 2021 को धूमधाम से मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शादी रचाई। शादी के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। जिसमें अंकिता और विक्की के तमाम दोस्त शामिल हुए थे। कपल की ये शादी कितनी शानदार रही होगी इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हुईं उनकी शादी की तस्वीरों से ही लगाया जा सकता है। अंकिता और विक्की 2018 से एक दूसरे को जानते हैं। अब खबर है कि मिस्टर जैन ने अपनी पत्नी को मालदीव्य में एक शानदार विला गिफ्ट किया है।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
– फोटो : Ankita Lokhande instagram

विक्की ने अपनी लेडीलव को मालदीव में एक आलीशान विला गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये भी ज्यादा बताई जा रही है। इसके साथ ही, अंकिता ने भी विक्की के लिए एक प्राइवेट याच खरीदा है, इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। इसे विक्की बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
– फोटो : Social Media

वहीं अंकिता और विक्की के तमाम दोस्तों ने भी उन्हें एक से बढ़कर एक तोहफे दिए हैं, जो काफी महंगे हैं। एकता कपूर ने अंकिता को 50 लाख का डायमंड सेट गिफ्ट किया है। माही विज ने सब्यसाची कलेक्शन से 15 लाख की साड़ी गिफ्ट की है।

अंकिता लोखंडे, विक्की जैन
– फोटो : instagram/glamouralert

ऋत्विक धनजानी ने विक्की जैन को एक लग्जरी घड़ी और अंकिता लोखंडे को एक डायमंड चोकर गिफ्ट की है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये है। टाइगर श्रॉफ ने अंकिता लोखंडे को ‘मिनी कूपर’ ब्रांड की कार दी है। एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अंकिता लोखंडे को सोने की चेन गिफ्ट की है।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
– फोटो : Ankita Lokhande instagram

अंकिता अपनी शादी को लेकर हमेशा से ही उत्साहित थीं और बड़े ही धूमधाम से शादी करना चाहती थीं और ऐसा हुआ भी। विक्की जैन और अंकिता की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। अंकिता और विक्की ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। विक्की जाने माने बिजनेसमैन हैं।

 

Source link

Click to comment

Most Popular