सार
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान एक्ट्रेस की कुछ वीडियो सामने आई हैं, जिसमें वह अपना बर्थडे केक काटती दिख रही हैं।
अंकिता लोखंडे
– फोटो : सोशल मीडिया
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने विक्की जैन संग ग्रैंड अंदाज में शादी रचाई, जिसमें टीवी जगह के कई जाने माने सितारे नजर आए। अंकिता विक्की के साथ अपनी मैरिड लाइफ शुरू कर चुकी हैं और अब अंकिता ने शादी के बाद पहली बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। आज यानी 19 दिसंबर को अंकिता अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास दिन की शुरुआत अंकिता ने अपने पति विक्की जैन और कुछ दोस्तों के साथ की। अंकिता ने अपने पति विक्की और कुछ दोस्तों के साथ रात 12 बजे अपना बर्थडे केक काटा, जिसकी तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ गए हैं।
दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कुछ तस्वीरें व वीडियोज शेयर कीं, जिसमें वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही हैं। वीडियोज में देखा जा सकता है कि अंकिता खुशी से अपने पति और दोस्तों के बीच अपना बर्थडे केक काट रही हैं और फिर वह सबको एक-एक करके केक खिलाती हैं। इसके बाद सभी मिलकर खूब सारा डांस करते हैं। इसके अलावा, अंकिता का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में सोती दिख रही हैं। इस वीडियो में उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाते दिख रहे हैं।
वहीं, विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अंकिता संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें अंकिता और विक्की एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। इस दौरान उनके पीछे का सनसेट इस तस्वीर को और ज्यादा सुंदर बना रहा है। इस तस्वीर के साथ विक्की जैन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मिसेज जैन।’ इसके साथ विक्की ने एक हार्ट इमोजी भी बनाया है, जो दोनों के प्यार की निशानी है।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की चर्चा लंबे समय तक सोशल मीडिया पर होती रही। इतना ही नहीं, दोनों की वेडिंग फोटोज भी फैंस के बीच खूब वायरल हुईं। अंकिता ने भी अपनी और विक्की की वेडिंग तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों अपनी शादी की हर रस्म को काफी एंजॉय से करते हुए नजर आए। वहीं, शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में पब्लिक प्लेस पर भी स्पॉट हुए। यहां पर अंकिता ब्लू कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत दिखीं, तो वहीं विक्की पैंट-शर्ट में हैंडसम लग रहे थे। इस दौरान दोनों एक साथ काफी सुंदर लग रहे थे।
विस्तार
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने विक्की जैन संग ग्रैंड अंदाज में शादी रचाई, जिसमें टीवी जगह के कई जाने माने सितारे नजर आए। अंकिता विक्की के साथ अपनी मैरिड लाइफ शुरू कर चुकी हैं और अब अंकिता ने शादी के बाद पहली बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। आज यानी 19 दिसंबर को अंकिता अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास दिन की शुरुआत अंकिता ने अपने पति विक्की जैन और कुछ दोस्तों के साथ की। अंकिता ने अपने पति विक्की और कुछ दोस्तों के साथ रात 12 बजे अपना बर्थडे केक काटा, जिसकी तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ गए हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...