Tech

Amazon vs Flipkart Sale: स्मार्टफोन पर 10 हजार और Smart TV पर 4000 रुपये तक की छूट, सभी ऑफर्स जानें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 15 Jan 2022 02:43 PM IST

सार

Amazon Great Republic Day सेल में OnePlus 9 Pro 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इसकी कीमत 64,999 रुपये है।

ख़बर सुनें

अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल एक बार फिर से वापस आ गई हैं। अमेजन की रिपब्लिक डे सेल और फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत 17 जनवरी से 2022 से हो रही है। अमेजन की सेल 20 जनवरी तक चलेगी और फ्लिपकार्ट की सेल 22 जनवरी तक। अमेजन और फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्ट टीवी से लेकर फ्लिपकार्ट और तमाम गैजेट्स पर भारी छूट मिलेगी। Flipkart की इस सेल में स्मार्ट टीवी पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी, वहीं अमेजन की सेल में स्मार्टफोन को 40 फीसदी तक की छूट के साथ खरीजा जा सकेगा। आइए जानते हैं इन दोनों सेल में स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर के बारे में…

  • Blaupunkt, Kodak, Thomson जैसी कंपनियों ने इस सेल में अपने स्मार्ट टीवी के लिए ऑफर का एलान किया है। इस सेल में  Blaupunkt के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 14,499 रुपये है। इसके अलावा Blaupunkt के 42, 43, 50, 55 और 65 इंच वाले टीवी को भी 4,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
  • Thomson के स्मार्ट और नॉन स्मार्ट टीवी को भी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। थॉमसन के 24 इंच वाले नॉन स्मार्ट टीवी को 500 रुपये की छूट के साथ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी के स्मार्ट टीवी को 4,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी के OATHPRO सीरीज पर भी भारी छूट मिलेगी।
  • अमेजन पर Westinghouse के टीवी पर भी 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। Westinghouse का 32 इंच वाला टीवी 1,000 रुपये की छूट के साथ 6,999 रुपये में मिलेगा। इस सेल में White Westinghouse  की वॉशिंग मशीन भी छूट के साथ उपलब्ध होगी। White Westinghouse के 6 किलोग्राम वाली वॉशिंग मशीन 6,999 रुपये में मिलेगी, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 7,499 रुपये है।
  • Amazon की सेल में Redmi के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 10,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 13,499 रुपये है। वहीं Redmi X50 स्मार्ट टीवी को 12,000 रुपये की छूट के साथ 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 43 इंच वाला OnePlus Y1 फुल एचडी टीवी 25,999 रुपये में मिलेगा। 
  • टीसीएल के सी825 मिनी एलईडी 4के क्यूएलईडी टीवी पर भी छूट मिलेगी। यह भारत का सबसे पहला मिनी एलईडी टीवी है। 65 और 55 इंच में उपलब्ध यह मिनी एलईडी टीवी क्रमश: 1,47,999 रुपये और 1,05,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।

अमेजन की सेल में JBL C115 TWS 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं Boult AirBass ProPods X TWS को महज 1,299 रुपये और Noise Airbuds को 2,299 रुपये  में खरीदने का मौका मिलेगा। Boat Avante Bar 3150D साउंडबार महज 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Boat Watch Matrix को अमेजन से सेल के दौरान 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Amazfit ने भी रिपब्लिक डे सेल की घोषणा की है। इस सेल मेंअमेजफिट की रेट्रो लुक वाली नियो वॉच को 1,499 में खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी रेगुलर कीमत 1,699 रुपये है। अमेजफिट GTR 3 सीरीज की तीनों वॉच यानी जीटीआर 3 प्रो, जीटीआर 3 और जीटीएस 3 को 1,000 रुपये के कूपन के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। अमेजन की इस सेल में Amazfit Bip U को 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 3,499 रुपये है।

  • Amazon Great Republic Day सेल में OnePlus 9 Pro 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इसकी कीमत 64,999 रुपये है। इसी तरह OnePlus 9 की शुरुआती कीमत भी 54,999 रुपये से घटकर 41,999 रुपये हो गई है। OnePlus 9R को 39,999 रुपये की जगह 33,999  रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
  • अमेजन की सेल में Samsung Galaxy M12 को 8,550 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं Samsung Galaxy M32 को 20,999 रुपये की जगह सेल में 15,749 रुपये में मिलेगा। Redmi Note 10S के 8GB + 128GB मॉडल पर भी 1,500 रुपये की छूट मिलेगी।

विस्तार

अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल एक बार फिर से वापस आ गई हैं। अमेजन की रिपब्लिक डे सेल और फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत 17 जनवरी से 2022 से हो रही है। अमेजन की सेल 20 जनवरी तक चलेगी और फ्लिपकार्ट की सेल 22 जनवरी तक। अमेजन और फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्ट टीवी से लेकर फ्लिपकार्ट और तमाम गैजेट्स पर भारी छूट मिलेगी। Flipkart की इस सेल में स्मार्ट टीवी पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी, वहीं अमेजन की सेल में स्मार्टफोन को 40 फीसदी तक की छूट के साथ खरीजा जा सकेगा। आइए जानते हैं इन दोनों सेल में स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर के बारे में…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

8
videsh

Lady Al Qaeda: कौन है आफिया सिद्दीकी? जिसे रिहा करवाने के लिए आतंकियों ने अमेरिका में किया हमला, बनाया चार नागरिकों को बंधक

To Top
%d bloggers like this: