टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 26 Nov 2021 12:46 PM IST
सार
मार्केट रिसर्च कंपनी इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक पहली तिमाही में Amazfit ने पहली बार शिपमेंट के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच वेंडर बना है।
ख़बर सुनें
विस्तार
तीसरी तिमाही में 9.9 मिलियन यूनिट की वैश्विक शिपमेंट हुई है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 89 फीसदी अधिक है। मार्केट रिसर्च कंपनी इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक पहली तिमाही में Amazfit ने पहली बार शिपमेंट के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच वेंडर बना है।
इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए Amazfit ने 26 से 28 नवंबर 2021 के बीच Amazon और in.amazfit.com पर अपने कुछ बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच पर छूट देने का एलान किया है। बजट स्मार्टवॉच Bip U पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
इस जश्न वाले ऑफर में Bip U को 4,999 में खरीदा जा सकता है। वहीं रुपये में उपलब्ध है। GTS 2 को 2,999 रुपये, GTR 2 को 11,999 रुपये, GTS 2e को 8,999 रुपये और GTS 2 मिनी को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
बता दें कि अमेजफिट ने पिछले महीने ही भारत में अपनी तीन नई स्मार्टवॉच पेश किए है जिनमें Amazfit GTR 3 Pro, Amazfit GTR 3, और Amazfit GTS 3 शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टवॉच को Zepp एप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अमेजफिट की इन तीनों स्मार्टवॉच के साथ 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें 8 मोड्स के साथ ऑटोमेटिक डिटेक्शन है। तीनों वॉच में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है। Amazfit GTR 3 Pro इनमें से टॉप वेरियंट है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। वहीं Amazfit GTR 3 और Amazfit GTS 3 की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।