एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 06 Apr 2022 12:11 PM IST
ख़बर सुनें
हैदराबाद पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले मशहूर हस्तियों पर जुर्माना लगाते हुए साहसिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पहले अभिनेता मांचू मनोज और अब पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन ने नाम पर चालान जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन की रेंज रोवर लक्जरी एसयूवी पर काली फिल्म लगी हुई थी, जिसकी वजह से हैदराबाद पुलिस ने उनपर जुर्माना लगाया। गौरतलब है कि भारत में कार की खिड़कियों पर काली फिल्म का उपयोग करना प्रतिबंधित है।
बैन के बाद भी सेलिब्रिटीज अपनी महंगी गाड़ियों पर लगातार टिंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुए हैदराबाद पुलिस ने वाहनों से काली फिल्म हटाने या उसके लिए चालान जारी करने का अभियान शुरू कर दिया है।
इस घटना में अभिनेता अल्लू अर्जुन पर उनके ब्लैक रेंज रोवर के शीशों पर काली फिल्म लगाने के लिए 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अभियान के तहत हैदराबाद पुलिस काले रंग के साथ नकली स्टिकर और विधायक स्टिकर के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले अल्लू अर्जुन के अलावा, एक और अभिनेता कल्याण राम को भी इसी तरह के उल्लंघन के लिए रोका गया था।