Sports
All England Open Final: फाइनल में एक्सेलसन से हारे लक्ष्य सेन, रजत पदक से करना पड़ा संतोष
सार
लक्ष्य और विक्टर छह बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें विक्टर ने पांच बार जीत हासिल की है। वहीं, लक्ष्य को केवल एक मैच में जीत मिली।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
विक्टर ने शुरुआत से अटैकिंग खेल दिखाया। पहले गेम में 6-2 से बढ़त लेने के बाद विक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने फिर स्कोर को 12-2 और फिर 18-7 किया। लक्ष्य ने जरूर कुछ अंक हासिल किए, लेकिन वह काफी नहीं था और विक्टर ने पहला गेम 21-10 से जीत लिया।
दूसरे गेम में लक्ष्य ने वापसी की और स्कोर 4-4 कर दिया। इसके बाद विक्टर ने कई स्मैश लगाए और स्कोर 11-5 कर दिया। इसके बाद उन्होंने 17-11 से बढ़त बनाई और फिर गेम और मैच 21-15 से जीत लिया।
सेमीफाइनल में लक्ष्य ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराया था
लक्ष्य ने सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया था। यह मुकाबला एक घंटे 16 मिनट तक चला था। वहीं, एक्सेलसन ने सेमीफाइनल में चाऊ तियेन चेन को हराया था। एक्सेलसन का यह ऑल इंग्लैंड ओपन में लगातार चौथा फाइनल था।
लक्ष्य सेन vs विक्टर एक्सेलसन हेड टु हेड
लक्ष्य और विक्टर छह बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें विक्टर ने पांच बार जीत हासिल की है। वहीं, लक्ष्य को केवल एक मैच में जीत मिली। दोनों के बीच पिछला मुकाबला पिछले हफ्ते जर्मन ओपन में खेला गया था। तब लक्ष्य ने विक्टर को 21-13, 12-21, 22-20 से हराया था।
लक्ष्य सेन फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पुरुष
20 साल के लक्ष्य ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। इससे पहले प्रकाश नाथ, प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे थे लक्ष्य सेन
लक्ष्य पिछले छह महीने में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दिसंबर में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद जनवरी में अपना पहला सुपर 500 टाइटल इंडिया ओपन के रूप में जीता। वहीं, पिछले हफ्ते जर्मन ओपन में वह रनर अप रहे थे।
अकाने यामागूची ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता
महिला सिंगल्स की बात करें तो जापान की अकाने यामागूची ने दक्षिण कोरिया की एएन सीयंग को 44 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-15 से हरा दिया।
इंडोनेशिया की जोड़ी ने जीता मेन्स डबल्स का खिताब
मेन्स डबल्स में इंडोनेशिया फिकरी और मौलाना की जोड़ी ने इंडोनेशिया के ही एहसान और सेतियावान की जोड़ी को 21-19, 21-13 से हरा दिया।
जापानी जोड़ी ने जीता महिला डबल्स का खिताब
महिला डबल्स में जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी ने चीन की झांग शु जियान और झेंग यू की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-13, 21-9 से हरा दिया। यह मुकाबला 41 मिनट तक चला।
जापानी जोड़ी ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब
मिक्स्ड डबल्स में जापान की जोड़ी युता वातानाबे और अरिसा हिगाशिनो ने चीन की जोड़ी वांग यी ल्यू और हुआंग डोंग पिंग को करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में हरा दिया।
लक्ष्य सेन की मां निर्मला ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। लक्ष्य ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि इस उम्र में यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि सेन ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के पुरुष एकल फाइनल में डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर 1 विक्टर एक्सेलसन से हार गए हैं।
विस्तार
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के मेन्स सिंगल्स फाइनल में भारत के स्टार युवा शटलर लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नंबर एक और ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने लगातार गेमों में 21-10, 21-15 से हराया।
विक्टर ने शुरुआत से अटैकिंग खेल दिखाया। पहले गेम में 6-2 से बढ़त लेने के बाद विक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने फिर स्कोर को 12-2 और फिर 18-7 किया। लक्ष्य ने जरूर कुछ अंक हासिल किए, लेकिन वह काफी नहीं था और विक्टर ने पहला गेम 21-10 से जीत लिया।
दूसरे गेम में लक्ष्य ने वापसी की और स्कोर 4-4 कर दिया। इसके बाद विक्टर ने कई स्मैश लगाए और स्कोर 11-5 कर दिया। इसके बाद उन्होंने 17-11 से बढ़त बनाई और फिर गेम और मैच 21-15 से जीत लिया।
सेमीफाइनल में लक्ष्य ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराया था
लक्ष्य ने सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया था। यह मुकाबला एक घंटे 16 मिनट तक चला था। वहीं, एक्सेलसन ने सेमीफाइनल में चाऊ तियेन चेन को हराया था। एक्सेलसन का यह ऑल इंग्लैंड ओपन में लगातार चौथा फाइनल था।