स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 21 Jan 2022 11:39 PM IST
सार
चेल्सी की स्ट्राइकर केर को हाल में फीफा की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार की उपविजेता चुना गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के इस चरण की पहली हैट्रिक की।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
कप्तान सैम केर के पांच गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां एएफसी महिला एशियाई कप के अपने शुरुआती मैच में निचली रैंकिंग की इंडोनेशियाई टीम को 18-0 से रौंद दिया।
चेल्सी की स्ट्राइकर केर को हाल में फीफा की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार की उपविजेता चुना गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के इस चरण की पहली हैट्रिक की।
मैच से पहले वह ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक (महिला और पुरुष खिलाड़ियों में) शीर्ष गोल स्कोरर सूची में टिम काहिल से एक गोल पीछे थीं लेकिन मैच के बाद वह उनसे चार गोल आगे निकल गयीं। उनके 105वें मैच में 54 गोल हो गये हैं।