Tech

Acer इंडिया का सर्वर हुआ हैक, हैकर्स के हाथ पहुंचा हजारों यूजर्स का डाटा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 16 Oct 2021 06:55 PM IST

सार

हैकर ने चोरी हुए डाटा की वापसी के लिए फिरौती के तौर पर 50 मिलियन डॉलर की मांग की है, हालांकि एसर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह फिरौती की रकम हैकर को देगी या नहीं।

ख़बर सुनें

यदि आप भी Acer का लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। Acer इंडिया के सर्वर में हैकर्स ने सेंध लगा दी है। इस हैकिंग में लाखों ग्राहकों के डाटा लीक हुए हैं। ताइवान की कंपनी Acer ने भी इस डाटा लीक की पुष्टि की है। इस डाटा लीक में एसर इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के लॉगिन डिटेल भी चोरी हुए हैं। इस डाटा लीक में हैकर्स के हाथ 60 जीबी डाटा लगा है।

हैकर ने इस डाटा लीक के सबूत के तौर पर एक वीडियो भी हैकर्स फोरम र पोस्ट किया है। इस डाटा लीक में 10,000 ग्राहकों के डाटा शामिल हैं। इसके अलावा इस लीक में 3,000 डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के डाटा भी शामिल हैं। इस हैकिंग की जिम्मेदारी Desorden नाम के एक ग्रुप ने ली है।

यह पहला मौका नहीं है जब एसर हैकिंग का शिकार हुई है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था। मार्च में Acer पर REvil रैनसमवेयर अटैक हुआ था जिसमें कंपनी के बैंक डिटेल और बैंक बैलेंस की जानकारी लीक हुई थी। हैकर ने चोरी हुए डाटा की वापसी के लिए फिरौती के तौर पर 50 मिलियन डॉलर की मांग की है, हालांकि एसर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह फिरौती की रकम हैकर को देगी या नहीं।

हाल ही में गूगल की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि भारत धीरे-धीरे रैनसमवेयर अटैक का गढ़ बनता जा रहा है। गूगल ने पिछले डेढ़ साल का डाटा शेयर किया है जिसमें 8 करोड़ से अधिक रैनसमवेयर अटैक के सैंपल का एनालिसिस किया गया है। इस डाटा के आधार पर रैनसमवेयर अटैक के मामले में 140 देशों की लिस्ट में भारत को 6वें स्थान पर रखा गया है।

विस्तार

यदि आप भी Acer का लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। Acer इंडिया के सर्वर में हैकर्स ने सेंध लगा दी है। इस हैकिंग में लाखों ग्राहकों के डाटा लीक हुए हैं। ताइवान की कंपनी Acer ने भी इस डाटा लीक की पुष्टि की है। इस डाटा लीक में एसर इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के लॉगिन डिटेल भी चोरी हुए हैं। इस डाटा लीक में हैकर्स के हाथ 60 जीबी डाटा लगा है।

हैकर ने इस डाटा लीक के सबूत के तौर पर एक वीडियो भी हैकर्स फोरम र पोस्ट किया है। इस डाटा लीक में 10,000 ग्राहकों के डाटा शामिल हैं। इसके अलावा इस लीक में 3,000 डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के डाटा भी शामिल हैं। इस हैकिंग की जिम्मेदारी Desorden नाम के एक ग्रुप ने ली है।

यह पहला मौका नहीं है जब एसर हैकिंग का शिकार हुई है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था। मार्च में Acer पर REvil रैनसमवेयर अटैक हुआ था जिसमें कंपनी के बैंक डिटेल और बैंक बैलेंस की जानकारी लीक हुई थी। हैकर ने चोरी हुए डाटा की वापसी के लिए फिरौती के तौर पर 50 मिलियन डॉलर की मांग की है, हालांकि एसर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह फिरौती की रकम हैकर को देगी या नहीं।

हाल ही में गूगल की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि भारत धीरे-धीरे रैनसमवेयर अटैक का गढ़ बनता जा रहा है। गूगल ने पिछले डेढ़ साल का डाटा शेयर किया है जिसमें 8 करोड़ से अधिक रैनसमवेयर अटैक के सैंपल का एनालिसिस किया गया है। इस डाटा के आधार पर रैनसमवेयर अटैक के मामले में 140 देशों की लिस्ट में भारत को 6वें स्थान पर रखा गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Sports

बीएनपी पारिबास: अजारेंका चौथी बार सेमीफाइनल में, अब ओस्तापेंको से होगी टक्कर

टेलिकॉम टेलिकॉम
13
Business

तोहफा: किसानों को पोटाश उर्वरक पर सब्सिडी, पीएलआई योजना के तहत 31 दूरसंचार कंपनियों को मंजूरी

साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 अक्तूबर): इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 अक्तूबर): इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
13
Astrology

साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 अक्तूबर): इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

सियाम का दावा: चिप की कमी से 41 फीसदी घटी वाहनों की थोक बिक्री, कंपनियां नहीं कर पा रहीं आपूर्ति सियाम का दावा: चिप की कमी से 41 फीसदी घटी वाहनों की थोक बिक्री, कंपनियां नहीं कर पा रहीं आपूर्ति
13
Business

सियाम का दावा: चिप की कमी से 41 फीसदी घटी वाहनों की थोक बिक्री, कंपनियां नहीं कर पा रहीं आपूर्ति

13
Desh

अलास्का: आज से शुरू होगा भारत-अमेरिका के बीच संयुक्त ‘युद्ध अभ्यास’,  29 अक्तूबर तक चलेगा

13
Desh

सीआरपीएफ: कोबरा यूनिट में नियुक्ति घोटाला, सीबीआई ने पांच कांस्टेबल पर दर्ज किया केस

12
videsh

अमेरिका: बाइडन ने भारतीय अमेरिकी को पेंटागन में एक प्रमुख पद के लिए नामित किया

To Top
%d bloggers like this: