टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 16 Oct 2021 06:55 PM IST
सार
हैकर ने चोरी हुए डाटा की वापसी के लिए फिरौती के तौर पर 50 मिलियन डॉलर की मांग की है, हालांकि एसर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह फिरौती की रकम हैकर को देगी या नहीं।
यदि आप भी Acer का लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। Acer इंडिया के सर्वर में हैकर्स ने सेंध लगा दी है। इस हैकिंग में लाखों ग्राहकों के डाटा लीक हुए हैं। ताइवान की कंपनी Acer ने भी इस डाटा लीक की पुष्टि की है। इस डाटा लीक में एसर इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के लॉगिन डिटेल भी चोरी हुए हैं। इस डाटा लीक में हैकर्स के हाथ 60 जीबी डाटा लगा है।
हैकर ने इस डाटा लीक के सबूत के तौर पर एक वीडियो भी हैकर्स फोरम र पोस्ट किया है। इस डाटा लीक में 10,000 ग्राहकों के डाटा शामिल हैं। इसके अलावा इस लीक में 3,000 डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के डाटा भी शामिल हैं। इस हैकिंग की जिम्मेदारी Desorden नाम के एक ग्रुप ने ली है।
यह पहला मौका नहीं है जब एसर हैकिंग का शिकार हुई है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था। मार्च में Acer पर REvil रैनसमवेयर अटैक हुआ था जिसमें कंपनी के बैंक डिटेल और बैंक बैलेंस की जानकारी लीक हुई थी। हैकर ने चोरी हुए डाटा की वापसी के लिए फिरौती के तौर पर 50 मिलियन डॉलर की मांग की है, हालांकि एसर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह फिरौती की रकम हैकर को देगी या नहीं।
हाल ही में गूगल की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि भारत धीरे-धीरे रैनसमवेयर अटैक का गढ़ बनता जा रहा है। गूगल ने पिछले डेढ़ साल का डाटा शेयर किया है जिसमें 8 करोड़ से अधिक रैनसमवेयर अटैक के सैंपल का एनालिसिस किया गया है। इस डाटा के आधार पर रैनसमवेयर अटैक के मामले में 140 देशों की लिस्ट में भारत को 6वें स्थान पर रखा गया है।
विस्तार
यदि आप भी Acer का लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। Acer इंडिया के सर्वर में हैकर्स ने सेंध लगा दी है। इस हैकिंग में लाखों ग्राहकों के डाटा लीक हुए हैं। ताइवान की कंपनी Acer ने भी इस डाटा लीक की पुष्टि की है। इस डाटा लीक में एसर इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के लॉगिन डिटेल भी चोरी हुए हैं। इस डाटा लीक में हैकर्स के हाथ 60 जीबी डाटा लगा है।
हैकर ने इस डाटा लीक के सबूत के तौर पर एक वीडियो भी हैकर्स फोरम र पोस्ट किया है। इस डाटा लीक में 10,000 ग्राहकों के डाटा शामिल हैं। इसके अलावा इस लीक में 3,000 डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के डाटा भी शामिल हैं। इस हैकिंग की जिम्मेदारी Desorden नाम के एक ग्रुप ने ली है।
यह पहला मौका नहीं है जब एसर हैकिंग का शिकार हुई है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था। मार्च में Acer पर REvil रैनसमवेयर अटैक हुआ था जिसमें कंपनी के बैंक डिटेल और बैंक बैलेंस की जानकारी लीक हुई थी। हैकर ने चोरी हुए डाटा की वापसी के लिए फिरौती के तौर पर 50 मिलियन डॉलर की मांग की है, हालांकि एसर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह फिरौती की रकम हैकर को देगी या नहीं।
हाल ही में गूगल की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि भारत धीरे-धीरे रैनसमवेयर अटैक का गढ़ बनता जा रहा है। गूगल ने पिछले डेढ़ साल का डाटा शेयर किया है जिसमें 8 करोड़ से अधिक रैनसमवेयर अटैक के सैंपल का एनालिसिस किया गया है। इस डाटा के आधार पर रैनसमवेयर अटैक के मामले में 140 देशों की लिस्ट में भारत को 6वें स्थान पर रखा गया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
acer, acer data leak, acer laptop, acer server hack, data leak, hacking, ransomware, ransomware attack, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi