टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 25 Nov 2021 12:12 PM IST
सार
Redmi Note 11 4G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Redmi Note 11 4G की कीमत और उपलब्धता
Redmi Note 11 4G को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है जहां इसकी शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 11,700 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी करीब 12,800 रुपये है। फोन को ड्रिमी क्लियर स्काई, मिस्ट्रियस ब्लैकलैंड और टाइम मोनोलॉग कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री चीन में 1 दिसंबर से शुरू होगी।
Redmi Note 11 4G की स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11 4G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर, 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Redmi Note 11 4G में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, इंफ्रारेड प्लास्टर, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।