Entertainment
420 IPC Movie Review: जी5 की क्रिएटिव टीम ने फिर लगाया गोता, ग्राहकों को परोसी ‘जॉली एलएलबी’ की घटिया कॉपी
Movie Review
420 आईपीसी
कलाकार
विनय पाठक
,
रणवीर शौरी
,
गुल पनाग
और
रोहन मेहरा
लेखक
मनीष गुप्ता
निर्देशक
मनीष गुप्ता
निर्माता
राजेश केजरीवाल
और
गुरपाल सचर
फिल्म ‘420 आईपीसी’ एक टैम्पलेट फिल्म है। यानी कि एक ऐसी फिल्म जिसे चेकलिस्ट के बक्से टिक करके बनाया गया हो। हर ओटीटी को अपनी सामग्री में कुछ कहानियां कानून से जुड़ी चाहिए होती हैं। वूट पर हिट हुए ‘इललीगल’ के सीजन 2 के बाद इनकी मांग और बढ़ने वाली है और जी5 को भी कुछ नहीं सूझा तो वह इस टैम्पलेट की सीरीज की बजाय फिल्म ही ले आए। एक धुरंधर नामी वकील, उसके सामने एक बच्चा सा वकील। बीच में किसी मोटे आसामी का केस और गुनाह का इशारा एक ऐसे शख्स पर जो पहली नजर में निर्दोष ही दिखता हो। कानून पर बन रही सीरीज और फिल्मों का ये मोटा मोटा तयशुदा फॉर्मूला है।