टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 30 Jul 2021 11:53 AM IST
सार
Ulefone Power Armor 13 में 6.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन की डिजाइन रग्ड है। बिल्ड क्वॉलिटी और वॉटरप्रूफ के लिए इसे IP68/IP69K की रेटिंग भी मिली है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Ulefone Power Armor 13 की स्पेसिफिकेशन
Ulefone Power Armor 13 में 6.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन की डिजाइन रग्ड है। बिल्ड क्वॉलिटी और वॉटरप्रूफ के लिए इसे IP68/IP69K की रेटिंग भी मिली है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है।
Ulefone Power Armor 13 का कैमरा
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,311 रुपये है। फोन की बिक्री 2 अगस्त से AliExpress और Banggood से होगी।
Ulefone Power Armor 13 की कीमत
2 अगस्त के बाद फोन की कीमत 499.99 डॉलर यानी करीब 37,187 रुपये हो जाएगी। फोन के साथ 15W का वायरलेस चार्जर भी मिल रहा है। इसके अलावा इसमें IR ब्लास्टर, एनएफसी, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दी गई है।