Business

सिंधिया बोले: भारतीय विमानन कंपनियां हर साल 120 विमान बेड़े में शामिल करें, जानें पूरा मामला 

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 25 Mar 2022 09:41 PM IST

सार

उन्होंने कहा विमानन उद्योग तेजी से प्रगति कर रहा है। वर्ष 2013-14 में भारत के पास 400 यात्री विमान थे, जो पिछले सात साल में 310 नए विमानों के साथ अब 710 हो गए हैं।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा, भारतीय विमानन कंपनियां हर वर्ष 110 से 120 नए विमान अपने बेड़े में शामिल करें। विंग इंडिया-2022 के उद्घाटन समारोह में सिंधिया ने विमानन कंपनियों को अपने बेड़े में बड़े आकार वाले विमान रखने के लिए कहा ताकि दुनियाभर में कुछ खास जगहों तक पहुंच बनाई जा सके। सिंधिया ने कहा अगले साल तक घरेलू यात्रियों की संख्या 4.10 लाख प्रति दिन पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा विमानन उद्योग तेजी से प्रगति कर रहा है। वर्ष 2013-14 में भारत के पास 400 यात्री विमान थे, जो पिछले सात साल में 310 नए विमानों के साथ अब 710 हो गए हैं।

आकासा एयर पर आई बड़ी खबर
दूसरी ओर खबर है कि आकासा एयर इसी साल जून से पहली वाणिज्यिक सेवा शुरू कर सकती है। कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी परिचालन से जुड़े लाइसेंस प्राप्त करने में जुटी है। भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी के प्रमोटर हैं। कंपनी ने 12 महीने में 18 विमान और पांच साल में 72 विमान अपने बेड़े में जोड़ने की योजना बनाई है।

विस्तार

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा, भारतीय विमानन कंपनियां हर वर्ष 110 से 120 नए विमान अपने बेड़े में शामिल करें। विंग इंडिया-2022 के उद्घाटन समारोह में सिंधिया ने विमानन कंपनियों को अपने बेड़े में बड़े आकार वाले विमान रखने के लिए कहा ताकि दुनियाभर में कुछ खास जगहों तक पहुंच बनाई जा सके। सिंधिया ने कहा अगले साल तक घरेलू यात्रियों की संख्या 4.10 लाख प्रति दिन पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा विमानन उद्योग तेजी से प्रगति कर रहा है। वर्ष 2013-14 में भारत के पास 400 यात्री विमान थे, जो पिछले सात साल में 310 नए विमानों के साथ अब 710 हो गए हैं।

आकासा एयर पर आई बड़ी खबर

दूसरी ओर खबर है कि आकासा एयर इसी साल जून से पहली वाणिज्यिक सेवा शुरू कर सकती है। कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी परिचालन से जुड़े लाइसेंस प्राप्त करने में जुटी है। भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी के प्रमोटर हैं। कंपनी ने 12 महीने में 18 विमान और पांच साल में 72 विमान अपने बेड़े में जोड़ने की योजना बनाई है।

Source link

Click to comment

Most Popular