videsh
सिंगापुर : लिटिल इंडिया में भारतवंशी समेत दो लोग सामूहिक डकैती के लिए पाए गए दोषी
एजेंसी, सिंगापुर
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 25 Dec 2021 01:35 AM IST
सार
मलेशिया में 2017 में देश के लिटिल इंडिया परिसर में भारतीय मूल के एक शख्स समेत दो लोगों को एक दुकान में सामूहिक डकैती के लिए शुक्रवार को दोषी ठहराया गया। इस डकैती में उन्होंने तीन लाख सिंगापुरी डॉलर का सामान लूट लिया था।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
2017 में राममुट्टी और मोहम्मद यूसुफ ने दुकान से लूटा लाखों का सामान
रिपोर्ट के मुताबिक भारतवंशी थावा कुमारन राममुट्टी (37) और मलेशिया मूल के मुहम्मद रिदजुआन बिन मोहम्मद यूसुफ (32) को रात में घर में घुसने और डकैती के आरोपों का दोषी पाया गया। दोनों दोषी 25 जनवरी को सजा के लिए एक बार फिर अदालत में पेश होंगे।
11 दिसंबर 2017 को थावा और रिदजुआन के साथ तीन अन्य सहयोगियों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को निशाना बनाया जो एक अवैध योजना का संचालन कर रहे थे। करीब तीन बजे लुटेरे एक मुखबिर से मिली चाबी लेकर दुकान में घुस गए। इस डकैती के बाद उन्होंने चार बांग्लादेशियों से नकदी भी लूटी और किराए की कार में फरार हो गए।
विस्तार
2017 में राममुट्टी और मोहम्मद यूसुफ ने दुकान से लूटा लाखों का सामान
रिपोर्ट के मुताबिक भारतवंशी थावा कुमारन राममुट्टी (37) और मलेशिया मूल के मुहम्मद रिदजुआन बिन मोहम्मद यूसुफ (32) को रात में घर में घुसने और डकैती के आरोपों का दोषी पाया गया। दोनों दोषी 25 जनवरी को सजा के लिए एक बार फिर अदालत में पेश होंगे।
11 दिसंबर 2017 को थावा और रिदजुआन के साथ तीन अन्य सहयोगियों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को निशाना बनाया जो एक अवैध योजना का संचालन कर रहे थे। करीब तीन बजे लुटेरे एक मुखबिर से मिली चाबी लेकर दुकान में घुस गए। इस डकैती के बाद उन्होंने चार बांग्लादेशियों से नकदी भी लूटी और किराए की कार में फरार हो गए।