videsh

सिंगापुर: चिड़ियाघर में चार एशियाई शेरों को हुआ कोरोना, संक्रमित कर्मचारियों के आए थे संपर्क में 

Posted on

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 10 Nov 2021 09:39 AM IST

सार

चारों शेरों में शनिवार से खांसने व छींकने के लक्षण थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। पशु चिकित्सक का कहना है कि चारों शेर अच्छे से खाना खा रहे हैं।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

सिंगापुर के चिड़ियाघर में चार एशियाई शेरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये चारों शेर संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए थे। मंडई वन्यजीव समूह की संरक्षण एवं अनुसंधान की उपाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सक डॉ. सोनाजा लूज ने बताया कि शेरों में शनिवार से खांसने और छींकने जैसे हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद शेरों का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आइसोलेट किए गए शेर 
डॉ. सोनाजा लूज ने बताया कि मंडई वन्यजीव समूह के नाइट सफारी कार्निवोर सेक्शन के तीन कर्मचारियों को कोरोना हुआ था। इन्हीं संक्रमित कर्मचारियों से संपर्क में आने के बाद नौ एशियाई और पांच अफ्रीकी शेरों को आइसोलेट कर दिया गया था। सभी का पीसीआर टेस्ट कराया गया था, जिसमें चार एशियाई शेरों में कोरोना संक्रमण मिला है। उन्होंने बताया कि सभी शेर अच्छे से खाना खा रहे हैं। 

3397 नए कोरोना संक्रमित
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बताया गया कि देश में 3397 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,24,200 हो गई है। वहीं 12 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 523 पहुंच गई है। 

विस्तार

सिंगापुर के चिड़ियाघर में चार एशियाई शेरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये चारों शेर संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए थे। मंडई वन्यजीव समूह की संरक्षण एवं अनुसंधान की उपाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सक डॉ. सोनाजा लूज ने बताया कि शेरों में शनिवार से खांसने और छींकने जैसे हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद शेरों का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आइसोलेट किए गए शेर 

डॉ. सोनाजा लूज ने बताया कि मंडई वन्यजीव समूह के नाइट सफारी कार्निवोर सेक्शन के तीन कर्मचारियों को कोरोना हुआ था। इन्हीं संक्रमित कर्मचारियों से संपर्क में आने के बाद नौ एशियाई और पांच अफ्रीकी शेरों को आइसोलेट कर दिया गया था। सभी का पीसीआर टेस्ट कराया गया था, जिसमें चार एशियाई शेरों में कोरोना संक्रमण मिला है। उन्होंने बताया कि सभी शेर अच्छे से खाना खा रहे हैं। 

3397 नए कोरोना संक्रमित

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बताया गया कि देश में 3397 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,24,200 हो गई है। वहीं 12 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 523 पहुंच गई है। 

Source link

Click to comment

Most Popular