Desh

वर्धा अवैध गर्भपात मामला : आरोपी डॉक्टर का पति गिरफ्तार, 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Posted on

पीटीआई, नागपुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 16 Jan 2022 11:57 PM IST

सार

पुलिस ने अवैध गर्भपात कराने के आरोप में महिला डॉक्टर रेखा कदम के पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अस्पताल की दो नर्सों को भी गिरफ्तार किया है।। वहीं, खोपड़ी और हड्डियों को जांच के लिए भेजा गया है।

सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के वर्धा जिले के एक अस्पताल में पुलिस ने अवैध गर्भपात कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रविवार को डॉक्टर रेखा कदम के पति डॉक्टर नीरज कदम को गिरफ्तार किया, जिस पर अस्पताल में एक नाबालिग लड़की का अवैध गर्भपात करने का आरोप है।

पुलिस हिरासत में डॉक्टर
वर्धा की एक अदालत ने डॉक्टर नीरज कदम को 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं उससे पूछताछ जारी है। बुधवार जांच के दौरान बायोगैस प्लांट में भ्रूण हत्या से संबंधित 11 खोपड़ी और 54 हड्डियां बरामद की थीं, ये बरामदगी तब सामने आई जब पुलिस अवैध गर्भपात के एक अलग मामले की जांच कर रही थी।

बायो गैस प्लांट में मिली हड्डियां
पुलिस ने बुधवार को अरवी तहसील के कदम अस्पताल के परिसर में स्थित एक बायो गैस प्लांट की तलाशी ली थी, जिसमें 11 खोपड़ियां और 54 हड्डियां मिली थीं, जिन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में अस्पताल की दो नर्सों को भी गिरफ्तार किया है।

इससे पहले पुलिस ने अवैध गर्भपात कराने के आरोप में महिला डॉक्टर रेखा कदम को गिरफ्तार कर लिया था। अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन को भी जब्त कर लिया था। वहीं, खोपड़ी और हड्डियों को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार हास्पिटल परिसर की तलाशी के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं हैं।

30 हजार रुपये में मामला सेट
मामले का खुलासा तब हुआ जब 13 वर्षीय एक नाबालिग गर्भवती हुई और कदम हास्पिटल में 30 हजार रुपये लेकर उसका अवैध तरीके से गर्भपात करा दिया गया। इसके बाद पीड़ित लड़की और आरोपी लड़के के माता-पिता के बीच झगड़ा हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचने पर इसका पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने गर्भपात कराने के आरोप में डॉ. रेखा कदम सहित नाबालिग युवक और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। 

विस्तार

महाराष्ट्र के वर्धा जिले के एक अस्पताल में पुलिस ने अवैध गर्भपात कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रविवार को डॉक्टर रेखा कदम के पति डॉक्टर नीरज कदम को गिरफ्तार किया, जिस पर अस्पताल में एक नाबालिग लड़की का अवैध गर्भपात करने का आरोप है।

पुलिस हिरासत में डॉक्टर

वर्धा की एक अदालत ने डॉक्टर नीरज कदम को 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं उससे पूछताछ जारी है। बुधवार जांच के दौरान बायोगैस प्लांट में भ्रूण हत्या से संबंधित 11 खोपड़ी और 54 हड्डियां बरामद की थीं, ये बरामदगी तब सामने आई जब पुलिस अवैध गर्भपात के एक अलग मामले की जांच कर रही थी।

बायो गैस प्लांट में मिली हड्डियां

पुलिस ने बुधवार को अरवी तहसील के कदम अस्पताल के परिसर में स्थित एक बायो गैस प्लांट की तलाशी ली थी, जिसमें 11 खोपड़ियां और 54 हड्डियां मिली थीं, जिन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में अस्पताल की दो नर्सों को भी गिरफ्तार किया है।

इससे पहले पुलिस ने अवैध गर्भपात कराने के आरोप में महिला डॉक्टर रेखा कदम को गिरफ्तार कर लिया था। अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन को भी जब्त कर लिया था। वहीं, खोपड़ी और हड्डियों को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार हास्पिटल परिसर की तलाशी के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं हैं।

30 हजार रुपये में मामला सेट

मामले का खुलासा तब हुआ जब 13 वर्षीय एक नाबालिग गर्भवती हुई और कदम हास्पिटल में 30 हजार रुपये लेकर उसका अवैध तरीके से गर्भपात करा दिया गया। इसके बाद पीड़ित लड़की और आरोपी लड़के के माता-पिता के बीच झगड़ा हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचने पर इसका पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने गर्भपात कराने के आरोप में डॉ. रेखा कदम सहित नाबालिग युवक और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। 

Source link

Click to comment

Most Popular