Sports
लेवांडोव्स्की ने दागा साल का 60वां गोल, बायर्न ने बुंदेसलीगा में फायोरेंटिना को 2-1 से किया पराजित
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, म्यूनिख
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 08 Nov 2021 12:51 AM IST
सार
लेवांडोव्स्की ने बुंदेसलीगा में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल दागे।
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उन्होंने बुंदेसलीगा में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल दागे। बायर्न को 30वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्का ने बढ़त दिलाई थी। उन्हें दूसरे हाफ में भी गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। यानिक हाबरर (90+3वें मिनट) ने फायोरेंटिना के लिए मैच का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में किया।
नेमार के डबल से जीता पीएसजी
स्टार खिलाड़ी नेमार (26वें, 43वें मिनट) के 17 मिनट के भीतर दागे गए दो गोल और काइलियान म्बापे (63वें मिनट) के गोल से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच लीग वन में बोरडोक्स को 3-2 से हराया। बोरडोक्स के लिए एलबर्थ एलिस (78वें मिनट) व एमबाये नियांग (90+2मिनट) ने गोल किए।
घुटने और पैर की मांसपेशियों में मामूली चोट के कारण स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी मुकाबले में नहीं खेले। इस जीत से पीएसजी ने 34 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
रोनाल्डो भी नहीं टाल पाए मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार
पिछले कुछ समय से मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए संकटमोचक बन रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम को जीत नहीं दिला सके। यूनाइटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर डर्बी में 30 महीने बाद सिटी के हाथों शिकस्त का सामना करना करना पड़ा।
एरिक बैली के आत्मघाती गोल ने मैच के सातवें मिनट में ही सिटी की बढ़त दिला दी थी। मध्यांतर से ठीक पहले बर्नार्डो सिल्वा (45वां मिनट) ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। रोनाल्डो भी कई कोशिशों के बाद बावजूद मैच में यूनाइटेड की वापसी नहीं करा सके।
बढ़त के बावजूद बार्सिलोना ने खेला ड्रॉ
बार्सिलोना को बढ़त के बावजूद ला लिगा में सेल्टा विगो ने 3-3 से बराबरी पर रोक दिया। बार्सिलोना के इस प्रदर्शन से भावी कोच जावी हर्नांडेज काफी निराश होंगे। कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन के मार्गदर्शन में खेल रही बार्सिलोना ने अंसु फाती (5वें मिनट), सर्जियो बासक्वेट्स (18वें मिनट) और मेम्फिस डेपाय (34वें मिनट) के गोल से बढ़त बना ली थी।
इसके बाद एस्पास (52वें मिनट, 90+2वें मिनट) ने दो जबकि नोलितो (74वें मिनट) ने एक गोल दागकर सेल्टा विगो को बराबरी दिला दी। रियल मैड्रिड ने रेयो वालेकानो को 2-1 से हराकर शीर्ष पर दो अंक की बढ़त हासिल कर ली।
विस्तार
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साल के 60वें गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा में फायोरेंटिना को 2-1 से पराजित किया। लेवांडोव्स्की ने 76वें मिनट में लेरॉय सेन के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। लेवांडोव्स्की ने 2021 में 60 गोल में से 51 बायर्न के लिए और नौ पोलैंड के लिए दागे।
उन्होंने बुंदेसलीगा में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल दागे। बायर्न को 30वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्का ने बढ़त दिलाई थी। उन्हें दूसरे हाफ में भी गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। यानिक हाबरर (90+3वें मिनट) ने फायोरेंटिना के लिए मैच का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में किया।
नेमार के डबल से जीता पीएसजी
स्टार खिलाड़ी नेमार (26वें, 43वें मिनट) के 17 मिनट के भीतर दागे गए दो गोल और काइलियान म्बापे (63वें मिनट) के गोल से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच लीग वन में बोरडोक्स को 3-2 से हराया। बोरडोक्स के लिए एलबर्थ एलिस (78वें मिनट) व एमबाये नियांग (90+2मिनट) ने गोल किए।
घुटने और पैर की मांसपेशियों में मामूली चोट के कारण स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी मुकाबले में नहीं खेले। इस जीत से पीएसजी ने 34 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
रोनाल्डो भी नहीं टाल पाए मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार
पिछले कुछ समय से मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए संकटमोचक बन रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम को जीत नहीं दिला सके। यूनाइटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर डर्बी में 30 महीने बाद सिटी के हाथों शिकस्त का सामना करना करना पड़ा।
एरिक बैली के आत्मघाती गोल ने मैच के सातवें मिनट में ही सिटी की बढ़त दिला दी थी। मध्यांतर से ठीक पहले बर्नार्डो सिल्वा (45वां मिनट) ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। रोनाल्डो भी कई कोशिशों के बाद बावजूद मैच में यूनाइटेड की वापसी नहीं करा सके।
बढ़त के बावजूद बार्सिलोना ने खेला ड्रॉ
बार्सिलोना को बढ़त के बावजूद ला लिगा में सेल्टा विगो ने 3-3 से बराबरी पर रोक दिया। बार्सिलोना के इस प्रदर्शन से भावी कोच जावी हर्नांडेज काफी निराश होंगे। कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन के मार्गदर्शन में खेल रही बार्सिलोना ने अंसु फाती (5वें मिनट), सर्जियो बासक्वेट्स (18वें मिनट) और मेम्फिस डेपाय (34वें मिनट) के गोल से बढ़त बना ली थी।
इसके बाद एस्पास (52वें मिनट, 90+2वें मिनट) ने दो जबकि नोलितो (74वें मिनट) ने एक गोल दागकर सेल्टा विगो को बराबरी दिला दी। रियल मैड्रिड ने रेयो वालेकानो को 2-1 से हराकर शीर्ष पर दो अंक की बढ़त हासिल कर ली।