Sports
रोमन जूनियर विश्व चैंपियनशिप: पहलवान रवि 42 सेकंड में हारकर कांस्य पदक से चूके
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 23 Aug 2021 07:43 AM IST
सार
मलिक ने अपने अभियान की शुरुआत एस्टोनिया के रोबिन उसपेंस्की के खिलाफ 6-0 की जीत के साथ की और फिर किर्गिस्तान के जेनिश हुमनाबेकोव को 18-9 से शिकस्त दी। मलिक के अलावा सिर्फ नरिंदर चीमा (97 किग्रा) ही दो मुकाबले जीत पाए।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जॉर्जिया के सबा मामालाजे के खिलाफ उतरे मलिक ने शुरुआती मूव बनाया लेकिन विरोधी पहलवान ने पलटवार करके अंक जुटाए। सबा ने इसके बाद चार अंक जुटाकर मुकाबला लगभग अपनी झोली में डाल लिया। मलिक एकमात्र भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान थे जिन्होंने पदक दौर में जगह बनाई थी।
मलिक ने अपने अभियान की शुरुआत एस्टोनिया के रोबिन उसपेंस्की के खिलाफ 6-0 की जीत के साथ की और फिर किर्गिस्तान के जेनिश हुमनाबेकोव को 18-9 से शिकस्त दी। मलिक के अलावा सिर्फ नरिंदर चीमा (97 किग्रा) ही दो मुकाबले जीत पाए।
पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने छह पदक जबकि महिला पहलवानों ने पांच पदक जीते। इससे भारतीय टीम चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रही।
विस्तार
जॉर्जिया के सबा मामालाजे के खिलाफ उतरे मलिक ने शुरुआती मूव बनाया लेकिन विरोधी पहलवान ने पलटवार करके अंक जुटाए। सबा ने इसके बाद चार अंक जुटाकर मुकाबला लगभग अपनी झोली में डाल लिया। मलिक एकमात्र भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान थे जिन्होंने पदक दौर में जगह बनाई थी।
मलिक ने अपने अभियान की शुरुआत एस्टोनिया के रोबिन उसपेंस्की के खिलाफ 6-0 की जीत के साथ की और फिर किर्गिस्तान के जेनिश हुमनाबेकोव को 18-9 से शिकस्त दी। मलिक के अलावा सिर्फ नरिंदर चीमा (97 किग्रा) ही दो मुकाबले जीत पाए।
पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने छह पदक जबकि महिला पहलवानों ने पांच पदक जीते। इससे भारतीय टीम चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रही।