Desh

महाराष्ट्र: मंत्री गुलाबराव पाटिल ने हेमा मालिनी के गालों से की सड़कों की तुलना, संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 20 Dec 2021 11:50 AM IST

सार

महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से करते नजर आ रहे हैं। राज्य महिला आयोग ने इसे लेकर सख्त रुख दिखाया है। पढ़िए पूरा मामला…

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल
– फोटो : facebook/gulabraojipatil

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया। यह टिप्पणी करते हुए पाटिल के एक वीडियो के वायरल होने के बाद उनके इस बयान पर राज्य महिला आयोग ने नाराजगी जताई है और उनसे माफी की मांग की है। 

जलगांव जिले से विधायक पाटिल बीते दिनों यहां के बोधवाड़ में नगर पंचायत चुनाव के लिए एक चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था। वायरल हुए इस वीडियो में पाटिल अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की शानदार गुणवत्ता को देखने के लिए विपक्षी दलों को यहां आने का निमंत्रण देते हुए नजर आ रहे हैं। 

संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि इस तरह की तुलना पहले भी हो चुकी है। यह हेमा मालिनी के लिए सम्मान की बात है। इसलिए इसे नकारात्मक रूप से न देखें। इससे पहले लालू यादव ने भी ऐसा ही उदाहरण दिया था। हम हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं। 

जलगांव में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर यह बोल गए गुलाबराव पाटिल 
प्रदेश सरकार में जल आपूर्ति एवं स्वचछता मंत्री गुवाबराव पाटिल ने वीडियो में कहा, ‘जो 30 साल से विधायक रहे हैं उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आना चाहिए और सड़कों को देखना चाहिए। अगर वे (सड़कें) हेमा मालिनी के गालों जैसी नहीं हुईं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।’ इस क्षेत्र से पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खड़से कई वर्षों तक विधायक रहे हैं।

महिला आयोग ने कहा- माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें
वहीं, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने पाटिल के इस बयान का संज्ञान लिया है। चाकणकर ने इस मामले को लेकर पाटिल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर गुलाबराव पाटिल सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया। यह टिप्पणी करते हुए पाटिल के एक वीडियो के वायरल होने के बाद उनके इस बयान पर राज्य महिला आयोग ने नाराजगी जताई है और उनसे माफी की मांग की है। 

जलगांव जिले से विधायक पाटिल बीते दिनों यहां के बोधवाड़ में नगर पंचायत चुनाव के लिए एक चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था। वायरल हुए इस वीडियो में पाटिल अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की शानदार गुणवत्ता को देखने के लिए विपक्षी दलों को यहां आने का निमंत्रण देते हुए नजर आ रहे हैं। 

संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया

वहीं इस मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि इस तरह की तुलना पहले भी हो चुकी है। यह हेमा मालिनी के लिए सम्मान की बात है। इसलिए इसे नकारात्मक रूप से न देखें। इससे पहले लालू यादव ने भी ऐसा ही उदाहरण दिया था। हम हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं। 

जलगांव में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर यह बोल गए गुलाबराव पाटिल 

प्रदेश सरकार में जल आपूर्ति एवं स्वचछता मंत्री गुवाबराव पाटिल ने वीडियो में कहा, ‘जो 30 साल से विधायक रहे हैं उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आना चाहिए और सड़कों को देखना चाहिए। अगर वे (सड़कें) हेमा मालिनी के गालों जैसी नहीं हुईं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।’ इस क्षेत्र से पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खड़से कई वर्षों तक विधायक रहे हैं।

महिला आयोग ने कहा- माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

वहीं, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने पाटिल के इस बयान का संज्ञान लिया है। चाकणकर ने इस मामले को लेकर पाटिल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर गुलाबराव पाटिल सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Click to comment

Most Popular