videsh
महंगी भूल: 2013 से कूड़े में दबी हार्ड ड्राइव की तलाश, उसमें अरबों के बिटकॉइन
सार
खोज में ऑन ट्रैक कंपनी की सेवाएं ली गई हैं, जो नासा के लिए भी काम कर चुकी है। उसके अनुसार अगर जेम्स की हार्ड ड्राइव टूटी नहीं है तो उसे खोजने की 80 से 90 प्रतिशत संभावना है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हार्ड ड्रॉइव की तलाश के लिए लाखों टन कूड़ा जमीन से खोदा जाना है, इसलिए क्षेत्रीय प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। बंदरगाहों और जहाजों के लिए प्रसिद्ध न्यूपोर्ट में अपनी हार्ड ड्राइव तलाशने के लिए जेम्स को क्षेत्रीय प्रशासन के साथ भी काफी लॉबिंग और कानूनी समझौते करने होंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई जल्दी नहीं है संभव है कि सिटी काउंसिल जब तक अनुमति दे इन बिटकॉइन की कीमत 100 करोड़ डॉलर के पास हो जाए।
अगर टूटी न हुई तो …
खोज में ऑन ट्रैक कंपनी की सेवाएं ली गई हैं, जो नासा के लिए भी काम कर चुकी है। उसके अनुसार अगर जेम्स की हार्ड ड्राइव टूटी नहीं है तो उसे खोजने की 80 से 90 प्रतिशत संभावना है। दूसरी ओर काउंसिल को आशंका है कि इस अभियान से पर्यावरण को नुकसान होगा। हार्ड डिस्क मिल गई, लेकिन क्षतिग्रस्त हुई और बिटकॉइन निकालना संभव न हुआ, तो जितना पैसा जेम्स खर्च कर रहे हैं, उसकी भरपाई कैसे होगी? हालांकि जेम्स के अनुसार इसका समाधान वे कानूनी करार के जरिए करने को राजी हैं।
एक्स-रे से एआई तक का उपयोग
जेम्स ने करीब 2153 वर्ग फुट हिस्से की पहचान की है , जहां उनकी हार्ड ड्राइव हो सकती है। यहां 15 मीटर गहराई तक कूड़ा व मलबा है। उन्होंने करीब 12 महीने का खोज अभियान बनाया है। काम पर लगाए विशेषज्ञ 125 साल पुरानी खोज एक्स-रे से लेकर अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक का उपयोग करेंगे।
जेम्स आश्वस्त हैं कि जब कई कंपनियां समुद्र तल से खजाने खोद निकालती हैं तो जमीन पर मौजूद कूड़े को खोदना और हार्ड डिस्क तलाशना कहीं आसान है । सिटी काउंसिल से अनुमति लेने के लिए भी वे पर्यावरण व कानूनी विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं।
विस्तार
हार्ड ड्रॉइव की तलाश के लिए लाखों टन कूड़ा जमीन से खोदा जाना है, इसलिए क्षेत्रीय प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। बंदरगाहों और जहाजों के लिए प्रसिद्ध न्यूपोर्ट में अपनी हार्ड ड्राइव तलाशने के लिए जेम्स को क्षेत्रीय प्रशासन के साथ भी काफी लॉबिंग और कानूनी समझौते करने होंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई जल्दी नहीं है संभव है कि सिटी काउंसिल जब तक अनुमति दे इन बिटकॉइन की कीमत 100 करोड़ डॉलर के पास हो जाए।
अगर टूटी न हुई तो …
खोज में ऑन ट्रैक कंपनी की सेवाएं ली गई हैं, जो नासा के लिए भी काम कर चुकी है। उसके अनुसार अगर जेम्स की हार्ड ड्राइव टूटी नहीं है तो उसे खोजने की 80 से 90 प्रतिशत संभावना है। दूसरी ओर काउंसिल को आशंका है कि इस अभियान से पर्यावरण को नुकसान होगा। हार्ड डिस्क मिल गई, लेकिन क्षतिग्रस्त हुई और बिटकॉइन निकालना संभव न हुआ, तो जितना पैसा जेम्स खर्च कर रहे हैं, उसकी भरपाई कैसे होगी? हालांकि जेम्स के अनुसार इसका समाधान वे कानूनी करार के जरिए करने को राजी हैं।
एक्स-रे से एआई तक का उपयोग
जेम्स ने करीब 2153 वर्ग फुट हिस्से की पहचान की है , जहां उनकी हार्ड ड्राइव हो सकती है। यहां 15 मीटर गहराई तक कूड़ा व मलबा है। उन्होंने करीब 12 महीने का खोज अभियान बनाया है। काम पर लगाए विशेषज्ञ 125 साल पुरानी खोज एक्स-रे से लेकर अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक का उपयोग करेंगे।
जेम्स आश्वस्त हैं कि जब कई कंपनियां समुद्र तल से खजाने खोद निकालती हैं तो जमीन पर मौजूद कूड़े को खोदना और हार्ड डिस्क तलाशना कहीं आसान है । सिटी काउंसिल से अनुमति लेने के लिए भी वे पर्यावरण व कानूनी विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं।